मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा सील रहेंगी यूपी की सीमाएं , 30 जून पर सार्वजनिक सभाओं पर भी रोक.

*सील रहेंगी यूपी की सीमाएं, 30 जून तक सार्वजनिक सभाओं पर भी रोक-सीएम*


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश की सीमाएं सील रहेंगी और 30 जून तक सार्वजनिक सभाओं पर रोक रहेगी। उन्होंने रमजान में कहीं भी भीड़ एकत्रित न होने और अन्य किसी भी प्रकार की नई गतिविधि न करने के भी निर्देश दिए हैं। 


सीएम ने आईटी सेक्टर में सोशल डिस्टेंसिंग कर काम को आगे बढ़ाने पर जोर देते हुए बालू, मौरंग, गिट्टी आदि के  खनन को धीरे-धीरे शुरू करने को कहा। उन्होंने अनावश्यक पास जारी न किए जाने के निर्देश दिए। कच्ची शराब की बिक्री को हर हाल में रोक ने और कोटे की दुकानों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने को कहा है।