मुरादाबाद से बड़ी खबर पिटते रहे डॉक्टर, भाग खड़े हुए पुलिस वाले, स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला.

मुरादाबाद



से बड़ी खबर पिटते रहे डॉक्टर भाग खड़े हुए पुलिस वाले


स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला,


संदिग्ध को रोना पॉजिटिव मरीज को लेने गए स्वास्थ्य कर्मियों पर पथराव।



दो एंबुलेंस समेत पुलिस की 2 गाड़ियां भी तोड़ी,


उसमें से 2 स्वास्थ्य कर्मी हुए घायल।


ननागफनी के नवाबपुरा मस्जिद हाजी नेब की घटना, भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची थाना नागफनी दा मामला है।



हादि की सीमा ही पार हो गई जब जाहिल लोग ही देश के इन सुरक्षाकर्मियों को नहीं समझ सकते ना समझना ही चाहते हैं जबकि इनके लिए ही दिन रात स्वास्थ्य विभाग के डॉ अपने आपको कुर्बान करते जा रहे हैं और यह जमाती है इन्हीं पर भी पथराव करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं कब सुधरोगे देश इन संक्रमण से लड़ रहा है और तुम लोग पत्थरबाजी कर रहे हो जबकि इस लड़ाई में सबसे ज्यादा योगदान भगवान के रूप में डॉक्टर का ही है।


          कलाम द ग्रेट न्यूज़ से


रिपोर्ट पत्रकार यश प्रताप यादव।