राजधानी में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की प्रेस कांफ्रेंस 


उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण में 13 से 14 करोड़ यूनिट पर वितरण हुआ है जो पूरे देश मे सबसे ज्यादा है- अवनीश अवस्थी ।


3 करोड़ 55 लाख राशन कार्ड में से 1 करोड़ 78 लाख कार्ड (44.17%) पर चावल का वितरण हो गया है- अवनीश अवस्थी


योगी ने कम्यूनिटी शेल्टर होम क़े लिए अच्छी व्यवस्था की जाए वहाँ कोई कमी ना रहे- अवनीश अवस्थी


कल बारह लाख से ज़्यादा फ़ूड पैकेट का वितरण हुआ है- अवनीश अवस्थी


अस्पताल में निर्देश दिया है अच्छी सुविधा दे मेडिकल कॉलेज के सभी वरिष्ठ से वीसी के माध्यम से बात की जा रही है- अवनीश अवस्थी


204533 अभी तक FIR दर्ज की गयी है, 375 मामले फ़ेक न्यूज़ पर आए है- अवनीश अवस्थी


हॉटस्पॉट पर सख़्ती से कार्यवाही की जा रही है- अवनीश अवस्थी


तबलीगि विदेशी पर FIR 45 दर्ज की गयी 259 के पासपोर्ट ज़ब्त किए गए- अवनीश अवस्थी।


166 सामुदायिक रसोई खोले गए है हॉटस्पॉट की जगह पर- अवनीश अवस्थी।


21 लाख श्रमिकों को एक हज़ार रुपए दिया गया है,210 करोड़ से अधिक की धनराशि दी गयी है- अवनीश अवस्थी।


जेल से अभी तक छूटने वाले 13784 क़ैदी है ,425 बच्चों को छोड़ा गया है- अवनीश अवस्थी।


जो छुपे है वो बाहर आ जाए
जहाँ से मामले आयेंगे सम्बंधित जिले के डीएम से जवाब माँगा जाएगा- अवनीश अवस्थी ।


       रिपोर्ट कलाम द ग्रेट न्यूज़ यश प्रताप यादव।