रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवाहन पर देश के जाने-माने उद्योगपति श्री नारायण मूर्ति एवं उनकी पत्नी श्रीमती सुधा मूर्ति ने लखनऊ की मदद के लिए बढ़ाया हाथ.

माननीय  रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी के आह्वान पर देश के जाने माने उद्योगपति श्री नारायण मूर्ति एवं उनकी पत्नी श्रीमती सुधा मूर्ति ने लखनऊ की मदद के लिए बढ़ाए हाथ-
अक्षय पात्रा फ़ाउंडेशन को दिए नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति  की इनफ़ोसिस फ़ाउंडेशन ने २०००० किट,जिसमें इतना २१ दिनों का राशन होगा जो एक परिवार के २१ दिनों के राशन की पूर्ति करेगा ।


इंफोसिस के संस्थापक , देश में सूचना एवं प्रौद्योगिकी के जनक और आम भारतीय के अंदर विशेषता उत्पन्न करने वाले दमदार चेहरा।


माननीय रक्षा मंत्री जी श्री राजनाथ सिंह जी ने इस कार्य के लिए नारायण मूर्ति जी व सुधा मूर्ति जी का आभार व्यक्त किया और मेरी तरफ से भी उनको बहुत बहुत साधुवाद व दिल से आभार उनका ये सहयोग लखनऊ कभी  नही भूलेगा।।



ग़ौरतलब हो इससे पहले भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आह्वान पर zomato की ग़ैर-सरकारी संघटन फ़ीडिंग इंडिया और ISKCON ने भी राशनिंग किट लखनऊ में कई जगह वितरित किए ।