सतर्क रहे *सबसे बड़ा खतरा नाई की दुकान से ही है*।
यह खतरा लम्बे समय तक बरकरार रहेगा।
*नाई एक तौलीये से कम से कम 4 से 5 लोगों की नाक रगड़ता है,*
अमेरिका के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख जे. एन्थोनी ने बताया है कि अमेरिका में 50 प्रतिशत मौतें ऐसे ही हुई है जो सैलून होकर आये थे।
हम संक्रमित मरीज के सम्पर्क में आये तो टिकट कटना निश्चित है।
जब तक कोरोना एकदम से खत्म नहीं हो जाता हम सैलून जाकर सेविंग कराने बाल कटवाने की सोच भी नहीं सकते।
*नाई अनेक लोगों के सम्पर्क में रहेगा,*
नाई का तोलिया, नाई का उस्तरा नाई का ब्रश, कुर्सी आदि काफी लोग इस्तेमाल करते है
स्थति सामान्य होने के *बाद भी* खतरा बरकरार रहेगा।
सावधान रहें।
सावधान- सतर्क रहें 'सबसे बड़ा खतरा नाई की दुकान से ही है या खतरा लंबे समय तक बरकरार रहेगा.