सहारनपुर खाकी ने बीमार महिला से किया हुआ अपना वादा आखिर तक निभाया कल बड़गांव थाने में तैनात एसएसआईदीपक चौधरी ने जिस बीमार बेसहारा महिला को अपने हाथों से खाना खिला कर इलाज के लिए सरकार हॉस्पिटल भिजवाया था। कल रात में ही उसकी मृत्यु हो गई। बीमार महिला की मृत्यु पर एसएसआई दीपक चौधरी ने अपने पुलिसकर्मी साथियों के साथ गांव किशनपुर पहुंचकर गहरा दुख प्रकट किया ।एसएसआई दीपक चौधरी और उनके सहयोगी पुलिसकर्मियों ने महिला मीणा की अंतिम यात्रा में शामिल होकर उसकी अर्थी को कंधा दिया। बड़गांव पुलिस ने अपना फर्ज निभाते हुए बेसहारा बीमार महिला के जीवन को बाचने के लिए पूरा प्रयास किया लेकिन महिला बीमारी और अपने एंकाकी जीवन से लड़ नहीं पाई और मौत के आगे हार गई ।पुलिस ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए महिला का अंतिम संस्कार कराया।पुलिस के मानवीय चेहरे में जनता को यह संदेश देने का काम किया है पुलिस केवल अपराध और अपराधियों पर नकेल कसना ही नहीं जानती बल्कि अपने मानवीय फर्ज को भी पूरी निष्ठा के साथ निभाना जानती है।
सहारनपुर बड़ागांव थाने के खाकी ने बीमार महिला से किया हुआ अपना वादा आखिर तक निभाया.