सेनीटाइजर का छिड़काव करते हुए संदीप बाल्मीकि अपने प्राणों की आहुति दे दी , छिड़काव करते हुए शरीर में विष की मात्र पहुंचने से.


जहां देश लव डाउन का पालन कर रहा है और अपने अपने घरों में रहकर करुणा से बचाव के लिए बाहर से निकलना छोड़ दिए हैं वही देश के अलग-अलग शहरों में गली मोहल्लों में लगातार निरंतर कार्य करने वाले सैनिटाइजर का छिड़काव करने वाले जैसे कर्मचारी एवं भाई बंधु बिना कुछ सोचे विचारे अपने देश के हित के लिए कार्य कर रहे हैं और अपने प्राणों की आयतें भी जा चुके हैं चाहे वो डॉक्टर हो चाहे वह कर्मचारी हूं खुद की परवाह किए हुए देश के करोड़ों की सुरक्षा में लगे हुए हो और अपने प्राणों की आहुति दे दी ‌।नमन है संदीप बाल्मीकि भाई को लगातार sanitizer का छिड़काव करते हुए शरीर मे विष की मात्रा पहुँच गयी! जिसकी वजह से फतेहपुर यूपी के रहने वाले संदीप बाल्मीकि ने अपने प्राणो की आहुति दे दी! हम सवको सुरक्षित रखने के लिए ।


     !!संदीप बाल्मीकि भाई अमर रहे!!


संदीप भाई को शत शत नमन।