उत्तर प्रदेश राजपाल ने चार कुलपतियों का कार्यकाल बढ़ाया.

पत्र सूचना शाखा।



सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश


राजपाल ने चार कुलपतियों का कार्यकाल बढ़ाया।


लखनऊ 21 अप्रैल 2020 उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदी पटेल ने महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली , मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालयगोरखपुर तथा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के कुलपतियों का कार्यकाल 3 माह की अवधि अथवा निमित्त कुलपति की नियुक्ति अथवा अग्रिम आदेशों तक विस्तारित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि प्रो0 अनिल कुमार शुक्ला कुलपति महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली का कार्यकाल 25 अप्रैल 2020 को,प्रो0 श्रीनिवास सिंह कुलपति मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर का कार्यकाल 27 अप्रैल, 2020 को प्रो0 विजय कृष्ण सिंह कुलपति दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर का कार्यकाल 28 अप्रैल, 2020 को तथा प्रो0 राजाराम यादव कुलपति वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर का कार्यकाल 1 मई 2020 को समाप्त हो रहा है था।


ओ0 पी0 राय/ राजभवन 163/ 8