उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोरोनावायरस को लेकर जारी किया करें.

*लखनऊ:-*


*उत्तरप्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर जारी किए आंकड़े*


*उत्तरप्रदेश के 31 जनपदों में पांव पसार चुका कोरोना*


*उत्तर प्रदेश में अब तक 2886 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण*


 *उत्तरप्रदेश के 31 जनपदों में अब तक कुल 278 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई*


*उत्तरप्रदेश के आगरा में 47, लखनऊ में 17, गाजियाबाद में 23, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 58, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 7, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 1, वाराणसी में 7, शामली में 9, जौनपुर में 3, बागपत में 2, मेरठ में 33, बरेली में 6, बुलन्दशहर में 3, बस्ती में 5, हापुड़ में 3, गाजीपुर में 5, आज़मगढ़ में 3, फिरोजाबाद में 4, हरदोई में 1, प्रतापगढ़ में 3, सहारनपुर में 13 व शाहजहांपुर में 1, बाँदा में 2, महराजगंज में 6, हाँथरस में 4, मिर्जापुर में 2, रायबरेली में 2, औरैय्या में 1 व बाराबंकी में भी 1 पेशेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव*


 *इसके साथ ही आगरा से 8, गाजियाबाद से 3, नोएडा से 8 एवं लखनऊ व कानपुर से 1-1 पेशेंट यानी कुल 21 कोरोना पेशेंट स्वस्थ करवाकर डिस्चार्ज किए गए* 


*कोरोना से अब तक प्रदेश में कुल तीन मौतें हुईं, 1 बस्ती (बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में), 1 मेरठ (मेरठ के मेडिकल कॉलेज में ही) व एक वाराणसी में*


        रिपोर्ट - यश प्रताप यादव।