यूपी के संत कबीर नगर में देवबंद से लौटे एक छात्र के पिता भुला सहित परिवार के 19 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
जहां यूपी में बस्ती के कई जिलों में लाॉकडाउन के दौरान में कई डोडा पोस्ट मरीज पाए गए और बस्ती के कई ऐसे इलाके हॉटस्पॉट घोषित कर दिए गए वही यूपी के संत कबीर नगर जिले में एक ही परिवार में 19 सदस्य पाए जाने पर महलों में अफरा-तफरी मच गई।
कलाम द ग्रेट न्यूज़ से
वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश दुबे।