68 और जवानों का कारोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया , जवान पूर्वी दिल्ली में बटालियन कैंप से जुड़े हैं.

68 और जवानों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। सभी जवान पूर्वी दिल्ली में एक बटालियन के कैंप से जुड़े हैं। इस बटालियन में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 122 हो गई है और सीआरपीएफ ( CRPF) में कोविड-19 (  COVID19) के मामलों की संख्या 127 है, जिनमें से 1 जवान ठीक हो चुका है और 1 की मौत हो गई है:  सीआरपीएफ।