आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त कारवाही , कच्ची शराब बरामद , दो महिलाएं अभियुक्त गिरफ्तार.


आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, लगभग 26 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, लगभग 5000 किलोग्राम लहन नष्ट एवं दो महिला अभियुक्त गिरफ्तार


जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर अबकारी निरीक्षक आशीष कुमार तिवारी के नेतृत्व में जनपद गोरखपुर, परावर्तन एवं एसएसएफ की संयुक्त टीम एवं थाना खोराबार की पुलिस टीम के साथ जनपद गोरखपुर में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाया जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 284 2020 को थाना खोराबार के अंतर्गत जगदीशपुर मठिया स्थित अवैध शराब के विभिन्न स्थलों पर दबिश की कार्यवाही की गई। संयुक्त टीम द्वारा जगदीशपुर मठिया मैं कोइली पत्नी राजेश एवं लीलावती पत्नी झगरू के घर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान दोनों महिलाएं शराब बनाते हुए गिरफ्तार हुए।उनकी निशानदेही पर उनके घर से 26 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया एवं लगभग 5000 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया।


टीम ने उसके घर से गैस सिलेंडर जिस पर शराब बन रहा था एवं अन्य उपकरण जब्त कर लिया।


टीम में शामिल आबकारी निरीक्षक


राकेश कुमार त्रिपाठी , अरविंद कुमार मिश्रा , के. के. सिंह, अरविंद सिंह, पीयूष विक्रम, मिथिलेश कुमार, अमित के।