बड़ोदरा से गोरखपुर आ रही महिला की बांदा में पहुंचते ही ट्रेन में मौत.

 गोरखपुर*


*वड़ोदरा से गोरखपुर आ रही महिला की बांदा में ट्रेन में मौत*


गुजरात के वड़ोदरा से ट्रेन से गोरखपुर के चिलुआताल इलाके में स्थित घर लौट रही 80 वर्षीय धुपिया देवी की यूपी के बांदा जिले में ट्रेन में ही मौत हो गई। बांदा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोरोना जांच के लिए भेज दिया। वहीं चिलुआताल पुलिस के जरिये उनके घर सूचना भेजवा दी।
चिलुआताल थाना क्षेत्र के खुटवाँ निवासी भग्गन की पत्नी धुपिया अपने पोते संजय कुमार के साथ गुजरात में वड़ोदरा में रहती थीं। दस महीने पहले वह इलाज कराने गईं थीं। लॉकडाउन के चलते वह घर नहीं आ पा रही थीं। श्रमिक स्पेशल ट्रेन से वड़ोदरा से बांंदा तक आ रही ट्रेन में टिकट लिया था। उन्हें यकीन था कि बांदा पहुंचने के बाद किसी अन्य ट्रेन से गोरखपुर पहुंच जाएंगे पर बांदा में ही धुपिया देवी की मौत हो गई।
यात्रियों के शोर मचाने के बाद पुलिस तक सूचना पहुंची और बांदा पुलिस ने शव को वहीं उतवा लिया। साथ में आ रहे संजय, उसकी पत्नी धर्मा देवी तथा सर्वेश, अंश, श्यामसुंदर, राजकुमार रविन्द्र आदि भी उनके साथ उतर गए। एसपी बांदा ने इसकी सूचना गोरखपुर पुलिस को दी। महिला के शव का कोरोना जांच कराने के बाद पुलिस शव की अंत्‍येष्टि भी वहीं करायेगी। 


Popular posts
*थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में-*
Image
*गबन के 29 लाख रूपये वसूलने के लिए तीन प्रधान और सचिव को डीएम ने जारी किया नोटिस*
Image
थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-73/2024 धारा 304, 323, 504 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया-
Image
श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बाढ़ आपदा एवं आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु कन्नौज पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा गंगा तट मेंहदीघाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।ं
Image
कलयुगी पुत्र ही निकला पिता का कातिल*
Image