बस्ती जिले में शौच के लिए गए 40 वर्षीय दिव्यांग का तालाब में डूबने से हुई मौत .

ब्रेकिग न्यूज..... 



देश में जहां महामारी के बीच में लोग लड़ रहे हैं वही कहीं ना कहीं किसी न किसी कारण मौत के शिकंजे में फसते जा रहे हैं लोग कोई भूख के कारण तड़पता जा रहा है हालात से लड़ने के लिए कोई रास्ता ना होते हुए वही एक विकलांग बस्ती जिले में शौच के लिए निकला था तालाब में गिरने से उसकी मौत हो गई।


.शौच के लिए गये 40 वर्षीयें  दिव्यांग का तालाब मे डूबने से मौत....


.छावनी थाना क्षेत्र के देवखर का रहने वाला था दिव्यांग व्यक्ति...


.सूचना पर पहुंची छावनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा...


..मौके पर पहुंचे सीओ हरैया ...


बस्ती यूपी


कलाम द ग्रेट न्यूज़ से


रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश दुबे।