देवरिया को भी राहत , मुंबई से लौटे दो युवक दूसरी जांच रिपोर्ट में कोरोनावायरस नेगेटिव ..

*देवरिया को भी राहत, मुंबई से लौटे दो युवक दूसरी जांच रिपोर्ट में कोरोना निगेटिव मिले* 


देवरिया के विशुनपुर कला और भैंसा डाबर के संक्रमित पाए गए दोनों युवकों की जांच रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है। दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से स्वास्थ्य महकमा और प्रशासन समेत ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। दोनों युवक मुम्बई से लौटने के बाद कोरोना संक्रमित मिले थे। 


*रिपोर्ट नेगेटिव आने से अब जिले में केवल एक कोरना पॉजिटिव युवक रह गया है* ।


विशुनपुर कला और भैंसाडाबर के संक्रमित व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। लेकिन अभी एक और जांच होने के बाद ही उनको मेडिकल कॉलेज से घर भेजने की अनुमति मिलेगी।