गोरखपुर सहजनवा पीएनबी बैंक में लगा आग , जरूरी कागजात जलकर हुआ खाक..

*ब्रेकिंग न्यूज़**




गोरखपुर। आज थाना सहजनवां के अन्तर्गत, कस्बा - घघसरा स्थित PNB बैंक में रात्रि लगभग 2:30 बजे अचानक आग लग गयी,  जिसके सूचना गीडा स्थित फायर स्टेशन को दी गयी, फायर सर्विस गीडा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पर 2 फायर सर्विस वाहनों के साथ पहुचकर आग बुझाना शुरू कर दिया व जिला मुख्यालय फायर सर्विस गोरखपुर को अवगत कराया तत्पश्चात जनपद के *मुख्य अग्नि शमन अधिकारी श्री डी0 के0 सिंह के नेतृत्व में* फायर स्टेशन गोलघर से 01 फायर टैंकर सहित कुल 03 फायर सर्विस वाहनों द्वारा डेढ़ घण्टे के अथक परिश्रम और सूझबूझ के साथ आग को पूर्ण रूप से बुझाया दिया गया। उक्त अग्निकांड में बैंक परिसर में स्थित फर्नीचर, डेस्क बोर्ड, कंप्यूटर, और बैंक कागजात जल गए। 


●कैश को फायर सर्विस के त्वरित कारवाई व सूझबूझ के कारण बचा लिया गया तथा आग लगने का कारण शार्टसर्किट प्रतीत हो रहा हैं।