सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 के साथ बैठक कर दिया निर्देश, उद्योग - धंधों को भारत सरकार की एडवाइज के अनुसार चलाएं..

*सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 के साथ बैठक कर दिए निर्देश* 


राजस्व वृद्धि के लिए उद्योग-धंधों को भारत सरकार की एडवाइजरी के अनुसार चलाएं-सीएम योगी


लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराएं-सीएम योगी


दूसरे राज्यों से लोगों को वापस लाने के लिए पोर्टल पंजीकरण सुविधा सराहनीय-सीएम योगी


वायु मार्ग से वापस आने वालों लोगों को क्वॉरेंटाइन कराने की व्यवस्था करें-सीएम योगी


वाराणसी और हिंडन एयरपोर्ट पर मेडिकल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करें-सीएम योगी


राज्य कोरोना सहायता कॉल सेंटर के नंबरों का प्रचार प्रसार करें-सीएम योगी


जिलाधिकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर, शेल्टर होम, कम्युनिटी किचन की नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत करें-सीएम योगी


नई टेस्टिंग लैब स्थापना के साथ ही बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की उचित व्यवस्था करें-सीएम योगी


पुलिस और मेडिकल टीम को संक्रमण से बचाने के लिए सभी सुरक्षा उपाय अपनाएं-सीएम योगी


मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग का प्रत्येक स्थिति में पालन कराएं-सीएम योगी


प्रवासी कामगारों श्रमिकों को दुग्ध समितियों से जोड़े-सीएम योगी


दुधारू पशुओं के टीकाकरण की कार्य योजना बनाएं-सीएम योगी


प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की रिकवरी दर 38% है-सीएम योगी


यूपी के मरीजों की रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत 27% से 6% अधिक है-सीएम योगी