उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद प्रयाग में फंसे छात्रों को उनके घर पहुंचाया गया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद प्रयागराज में फंसे छात्रों को उनके घर भेजा जा रहा है। इसी बीच बुधवार को लॉकडाउन में फंसे छात्र-छात्राओं को लेकर प्रयागराज से कुशीनगर जा रही रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रोडवेज बस ड्राइवर को नींद आ जाने के चलते बस, ट्रक के पीछे से जा टकराई। इस हादसे में छात्र-छात्राओं समेत 27 लोग घायल हो गए हैं।


बताया जा रहा है कि यह हादसा अयोध्या में कोतवाली बीकापुर के बिलारी के पास हुआ है। हादसे के वक्त बस में 25 छात्र-छात्राएं सवार थे। हादसे में ड्राइवर व बस में ड्यूटी पर तैनात सिपाही भी घायल हो गए। सीएचसी बीकापुर से रेफर होकर 10 छात्र- छात्रा जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। सभी का इलाज चल रहा है। बस ड्राइवर व दो छात्राओं की हालत नाजुक है।
सीएम ने अयोध्या में हुई दुर्घटना का संज्ञान लिया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज से प्रतियोगी छात्रों को कुशीनगर लेकर जा रही बस की जनपद अयोध्या में हुई दुर्घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को घायलों का इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होने सभी छात्रों को सुरक्षित घर भेजने के निर्देश भी दिए हैं।


कम घायल वाले छात्र दूसरी बस से कुशीनगर रवाना
इस बीच जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व एसएसपी आशीष तिवारी अन्य अधिकारियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। घायल छात्र-छात्राओं का हालचाल लिया। 10 छात्र-छात्राएं समेत 12 लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं। कम घायल 15 छात्र-छात्राओं को जिला अस्पताल से बस लेकर कुशीनगर रवाना हो गई।


Popular posts
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर परिसर में स्थित नवीनीकृत पुलिस भोजनालय का किया गया उद्घाटन।
Image
*दबंग कर रहे गरीब की जमीन पर कब्जा प्रशासन मौन दर्शक*
Image
सार्वजनिक शौचालय में लटक रहा ताला ग्रामीणों ने जमकर किया प्रधान के खिलाफ विरोध*
Image
अपने पति के साथ मेट्रो से यात्रा कर रही थी, नींद आ गई, पति सामने वाली सीट से शूट करने लगे। दो नवयुवक चढ़े, पति को रोकते हुए पूछा : क्या कर रहे हों?
Image
सिद्धार्थनगर एण्टी रोमियो स्क्वाड पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत जनपद के स्कूल-कॉलेज व भीड़-भाड़ आदि स्थानों पर मनचलों एवं शोहदों की चेकिंग की गयी।
Image