वर्ल्ड डांस डे पर लिटिल फ्लावर की श्रेयांशी ने फेसबुक पर किया लाइव नित्य.

ब्रेकिंग न्यूज़



वर्ल्ड डांस दीपक लिटिल फ्लावर्स की श्रेयांशी ने फेसबुक पर किया लाइफ नित्य।


डांस डे पर नृत्य कर सभी लोगों को लॉकडाउन का पालन कर कोरोना से बचने के लिए घर पर रहने का किया अपीलव वर्ल्डडांस डे पर श्रेयांशी श्रीवास्तव पुत्री प्रवीर आर्या लिटिल फ्लावर स्कूल, धर्मपुर , गोरखपुरइंटर की छात्रा ने शाम 4:00 बजे फेसबुक पर लॉकडान नियम का पालन करते हुए घर पर ही चार गानों पर लाइव परफॉर्मेंस प्रस्तुत किया।


श्रेयांशी ने सबसे पहले उप शास्त्रीय नृत्य मोहे रंग दो लाल लाल , उसके बाद कत्थक की प्रस्तुति न मानूंगी , मैं तो उनके मनाये बिन , तत्पश्चात फिल्म तीसरी कसम का पान खाए सैयां हमार , और अंत में घूमर नृत्य प्रस्तुत कर लाइव फेसबुक परफॉर्मेंस देख रहे लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


प्रियांशी श्रीवास्तव का कहना है कि इस समय पूरा वर्ल्ड वह हमारा भारत देश वैश्विक रोना वायरस जैसी महामारी का दंश झेल रहा है।


हम सभी देशवासियों का गोरखपुर के लोगों को इस गुना वायरस से मिलकर लड़ना होगा जिसका सबसे बड़ा उपाय है घर में रहें सुरक्षित रहें सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।