आज 24 जून से लेकर 26 जून तक पूरे प्रदेश में जमकर बारिश की सम्भावना..

*बड़ी खबर*


*आज 24 जून से लेकर 26 जून तक पूरे प्रदेश में जमकर बारिश होगी*


*लखनऊ.*


             पूरे प्रदेश में मानसून (Monsoon) पूरी तरह सक्रिय हो गया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और बुंदेलखंड का इलाका जो अब तक तक बारिश (Rain) से सराबोर नहीं हुआ था अब उसके भी तर बतर होने का समय आ गया है. मौसम विभाग (Met Department) के अनुमान के मुताबिक आज 24 जून से लेकर 26 जून तक पूरे प्रदेश में जमकर बारिश होगी. पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रदेश तक कई शहरों में भारी से भारी बारिश का भी अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यानी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. इस दौरान तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा बना रहेगा।


Popular posts
*42 मनरेगा मजदूर धरातल छोड़ उपस्थिति पंजिका में कर रहे काम लगी हाजिरी*
Image
एंटी रोमियो स्क्वाड टीम , कस्बा हर्रैया व अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानो पर चेकिंग किया*
Image
मनरेगा में लूट जारी प्रधान व सचिव रोजगार सेवक बने लुटेरे विकास खंड गौर के ग्राम पंचायत डमरूआ जंगल में 75 मनरेगा मजदूर रोजाना बिना मजदूर के फर्जी फोटो को अपलोड कर मनरेगा में हो रहा भ्रष्टाचार*
Image
करमा देवी शैक्षिक समूह का 15वें स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ*
Image
*सार्वजनिक जगह पर उपयोग कर रहे तंबाकू पदार्थ, वसूला गया जुर्माना*
Image