अलीगढ़ में जेएन मेडिकल कॉलेज से आयी कोरोना जांच रिपोर्ट , 15 केस निकले पॉजीटिव..

अलीगढ़


 दुःखद -15 कोरोना पॉजिटिव*


*जेएन मेडीकल कॉलेज से आयी कोरोना जांच रिपोर्ट, आज 15 केस निकले पॉजिटिव।*


डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह ने आज बताया कि जेएन मेडीकल कॉलेज से 15 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसमे उनके परिवार को क्वारन्टीन कर करने के साथ साथ कोरोना संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। उस एरिया को सील कर नगर निगम द्वारा सेनिटाइज कार्य किया जा रहा है। जो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, वह हैं:-


*1-2 वर्षीय बच्ची खैर।*


*2- 30 वर्षीय महिला खैर।*


*3-12 वर्षीय लड़की खैर।*


*4- 62 वर्षीय व्यक्ति द्वारकापुरी आगरा रोड।*


*5- 18 वर्षीय युवक द्वारकापुरी आगरा रोड।*


*6- 16 वर्षीय लड़का द्वारकापुरी आगरा रोड।*


*7- 46 वर्षीय महिला द्वारकापुरी आगरा रोड।*


*8-24 वर्षीय युवक द्वारकापुरी आगरा रोड।*


*9-54 वर्षीय महिला द्वारकापुरी आगरा रोड।*


*10- 32 वर्षीय व्यक्ति द्वारकापुरी आगरा रोड।*


*11-32 वर्षीय महिला द्वारकापुरी आगरा रोड।*


*13-22 वर्षीय युवक आवास विकास कॉलोनी सासनीगेट।*


*14- 52 वर्षीय व्यक्ति सासनीगेट (बृन्दावन)।*


*15- 55 वर्षीय व्यक्ति एटा चुंगी चौराहा जीटी रोड।*


*डीएम श्री सिंह ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें व अपने घर पर रहें, सुरक्षित रहें। यदि आप या आपका कोई जानकार कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें ताकि कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा सके।*


Popular posts
*सास-दामाद की Love Story में ट्विस्ट; 9 दिन बाद दोनों लौटे, आज ही के दिन तय थी बेटी की शादी_*
Image
थाना नगर का वार्षिक निरीक्षण अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा किया गया*
Image
यदि आप मंदिर में आसन का दान करते हैं तो उस पर बैठकर पूजा करने वाले लोगों को मिलने वाला कुछ पुण्य आपको भी मिलेगा, इसलिए आप आसन दान कर सकते हैंlजानिए ज्योतिष गुरू पंडित अतुल शास्त्री जी से आज का राशिफल*
Image
ट्रक के नीचे दबी रही लाश, चार दिन बाद खुला राज !
Image
‼️यूपी में नक्शा पास कराने की जरूरत खत्म सरकार का आम जनता को बड़ा तोहफा‼️
Image