बाॅदा सफाई कर्मचारियों का मानदेय न मिलने से काटा हंगामा..

बॉदा


सफाई कर्मचारियों का मानदेय न मिलने से काटा हंगामा* 


*लॉकडाउन के दौरान करवाया गया था कार्य नहीं दिया जा रहा है मानदेय।* 


*काम करवाने के बाद जिम्मेदार कह रहे हैं नहीं हुआ टेंडर।* 


* लखनऊ।.बांदा के नगर पालिका कर्मचारियों के मानदेय न मिलने के कारण आज सैकड़ों कर्मचारियों के द्वारा नगर पालिका परिषद में सैकड़ों कर्मचारियों ने काटा हंगामा, और लगाया जिम्मेदारों पर आरोप। लॉकडाउन के दौरान करवाया गया था कर्मचारियों से सफाई का काम और पैसा देने के समय कह रहे हैं जिम्मेदार नहीं हुआ ठेका, कहां से दे पैसा।


* पूरा मामला बांदा के नगर पालिका परिषद का है जहां सफाई कर्मचारियों के द्वारा आज हल्ला बोल विरोध प्रदर्शन करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष व जिम्मेदार लोगों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। वही सफाई कर्मचारियों के द्वारा बताया गया है कि लॉकडाउन के दौरान हमसे 2 महीने काम, नाली की साफ-सफाई का करवाया गया है। साथ में हमें किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं दी गई और अब हमारे बच्चे भुखमरी की कगार पर हैं लेकिन नगर पालिका परिषद के द्वारा काम के बाद का पैसा नहीं दिया जा रहा है।


* ओमवीर सिंह सफाई इंस्पेक्टर ने बताया है कि कोविड-19 संक्रमा को देखते हुए लॉकडाउन के दौरान सफाई कर्मचारियों से कार्य लिया गया था और आज पैसे के भुगतान को लेकर के जिम्मेदार कह रहे हैं कि जहां आपने काम किया था वहां का टेंडर ही नहीं हुआ था। सफाई कर्मचारी मजदूरों का मानदेय न मिलने के कारण उनके बच्चे व परिजन भुखमरी की कगार पर हैं जिसको लेकर के आज विरोध प्रदर्शन नगरपालिका परिषद में करने के लिए मजबूर हुए हैं।


Popular posts
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर परिसर में स्थित नवीनीकृत पुलिस भोजनालय का किया गया उद्घाटन।
Image
*दबंग कर रहे गरीब की जमीन पर कब्जा प्रशासन मौन दर्शक*
Image
सार्वजनिक शौचालय में लटक रहा ताला ग्रामीणों ने जमकर किया प्रधान के खिलाफ विरोध*
Image
अपने पति के साथ मेट्रो से यात्रा कर रही थी, नींद आ गई, पति सामने वाली सीट से शूट करने लगे। दो नवयुवक चढ़े, पति को रोकते हुए पूछा : क्या कर रहे हों?
Image
सिद्धार्थनगर एण्टी रोमियो स्क्वाड पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत जनपद के स्कूल-कॉलेज व भीड़-भाड़ आदि स्थानों पर मनचलों एवं शोहदों की चेकिंग की गयी।
Image