बस्ती महानिरीक्षक परिक्षेत्र द्वारा रेंज कार्यालय के सभागार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बस्ती पुलिस..

*प्रेस विज्ञप्ति:-*


*दिनांक -06-06-2020*


*परिक्षेत्रीय कार्यालय जनपद बस्ती*



*आज दिनाँक:-06-06-2020 को श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा रेंज कार्यालय के सभागार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए


साइबर अपराध/ आई. टी. एक्ट. एवं फ्रॉड के अभियोगों के विवेचनाओं के विधिक निस्तारण एवं वर्तमान साइबर क्राइम के चुनौतियां/ विवेचना क्रम में आने वाले विभिन्न समस्याओं पर आवश्यक दिशा निर्देश/ कार्यशाला का आयोजन किया गया ।।*



*जिसमें पुलिस अधीक्षक बस्ती, अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती, SPO, APO, DGC, एवं जनपद बस्ती के समस्त क्षेत्राधिकारी तथा अपराध शाखा से संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।।*