चीन में मिला पहले से बेहद ताकतवर स्वाइन फ्लू वायरस एक और महामारी की आशंका.

*चीन में मिला पहले से बेहद ताकतवर स्वाइन फ्लू वायरस, एक और महामारी की आशंका*


कोरोना संक्रमण से जूझ रही दुनिया के लिए चीन से एक और बुरी खबर आई है. साल 2009 में तबाही मचाने वाले स्वाइन फ्लू  के वायरस का एक नया टाइप मिला है. ये वायरस न सिर्फ H1N1 के मुकाबले बेहद ताकतवर है बल्कि जल्दी से किसी भी वातावरण में फैलने में सक्षम है. वैज्ञानिकों के मुताबिक ये वायरस कोरोना संक्रमण से भी बड़ी महामारी फैलने का कारण बन सकता है.


यूएस के साइंस जर्नल PNAS में छपी एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि स्वाइन फ्लू के एक नए वायरस टाइप का पता लगा है जिसके नाम G4 रखा गया है. ये इंसानों के लिए बेहद खतरनाक है और काफी आसानी से महामारी में बदल जाने में सक्षम है. चीनी यूनिवर्सिटी और चीन के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन सेंटर ने भी इस वायरस के पाए जाने की पुष्टि की है. रिपोर्ट के मुताबिक साल 2011 से 2018 तक वैज्ञानिकों ने सूअरों की नाक से मिले 30 हज़ार से ज्यादा नमूनों की जांच की है. इस दौरान वैज्ञानिकों को 179 तरह के स्वाइन फ्लू वायरस टाइप मिले हैं. लेकिन साल 2016 के बाद से एक वायरस टाइप सबसे ज्यादा मिला है जो कि बेहद खतरनाक है. 


*बेहद खतरनाक है नया वायरस टाइप*


वैज्ञानिकों के मुताबिक G4 के संपर्क में आए व्यक्ति के भी शुरूआती लक्षण फीवर, खांसी और जुकाम ही हैं लेकिन ये बेहद तेजी से अन्य लोगों में फ़ैल रहा है. इसके लक्षण लगातार तेजी से गंभीर होते जाते हैं और ये मानव शरीर के लिए काफी नुकसानदेह साबित हो सकता है. सीजनल फ्लू के खिलाफ शरीर में जो एंटीबॉडीज बनते हैं वो इसके खिलाफ कारगर नहीं हैं जो इसे और भी ज्यादा खतरनाक बना देता है. ये बेहद कम समय में दुनिया की 4.4 प्रतिशत जनसंख्या को बीमार करने में सफल साबित हो सकता है. ये वायरस भी जानवरों के जरिए ही इंसानों में फैलता है, हालांकि चिंता की बात ये है कि ये कोरोना की तरह इंसानों से इंसानों में फैलने में सक्षम है.


*वैज्ञानिकों ने जारी की चेतावनी*


कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के वेटरीनारी विभाग के प्रमुख डॉक्टर जेम्स वुड के मुताबिक सभी देशों को उनके सूअर पालन वाली जगहों पर कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता है. सूअर के मांस और अन्य जानवरों के मांस के उद्योग में इस तरह के वायरस का खतरा पहले से ज्यादा बढ़ गया है. पाले गए जानवरों के मुकाबले जंगली जानवरों का मांस ज्यादा खतरनाक साबित होता है. इस तरह के मांस से नए-नए वायरस मानव शरीर में प्रवेश कर बीमारियों को जन्म दे रहे हैं. इसे जूनोटिक इन्फेक्शन कहा जाता है.


Popular posts
*थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में-*
Image
*गबन के 29 लाख रूपये वसूलने के लिए तीन प्रधान और सचिव को डीएम ने जारी किया नोटिस*
Image
थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-73/2024 धारा 304, 323, 504 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया-
Image
श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बाढ़ आपदा एवं आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु कन्नौज पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा गंगा तट मेंहदीघाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।ं
Image
कलयुगी पुत्र ही निकला पिता का कातिल*
Image