कौशांबी फेल होने के डर से फंदे पर छात्र.

कौशाम्बी


 


फेल होने के डर से फंदे पर झूला छात्र।


यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने से पहले ही छात्र ने फाँसी लगाकर जान देने की कोशिस।


पिपरी थाना क्षेत्र के तिल्हापुर मोड़ में रहने वाले छात्र को परीक्षा में फेल होने का भय था, इसी आशंका में उसने उठाया आत्मघाती कदम


जब रिज़ल्ट आया तो उत्तीर्ण था छात्र।कोटा में आईआईटी की तैयारी कर रहा था।


परीक्षा में फेल होने पर छात्र ने किया जान देने का प्रयास पिपरी थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव की छात्र ने हाई स्कूल में फेल होने पर फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया।


गनीमत रही कि समय रहते परिजनों की नज़र पड़ गई और उन्होंने उसकी जान बचा ली।


छात्र को प्रयागराज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।