कुशीनगर - कप्तागंज नगर पंचायत के कोरोना योद्धा सफाई कर्मचारियों को दो माह से वेतन न मिलने पर काम बंद..

खबर 


कुशीनगर - कप्तागंज नगर पंचायत के कोरोना योद्धा सफाई कर्मचारियों को दो माह सें नही मिल रहा वेतन 


वेतन की मांग को लेकर नगर में काम बंद कर धरनें पर बैठें कोरोना योद्धा


नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी का तालमेल सही न होने का खामियाजा भुगत रहे है सफाईकर्मी


 वेतन न मिलने से सफाईकर्मियों को खाने के पड़े है लाले


सफाई कर्मी लगा रहे है नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी पर वेतन रोके जाने का आरोप