लखनऊ
नगर निगम सफाई कर्मी ने नशे की हालत में थाने में मचाया उत्पाद।
बीती रात नशे की हालत में मोटरसायकिल कहीं भूल कर पहुंचा आज थाने पिक्कड़ सफाई कर्मी।
क्षेत्र में लावारिस हालत में मोटरसाइकिल देख पुलिस रात में ही लायी थी थाने।
काफी देर तक पियक्कड़ ने किया थाने के बाहर लेट कर हाई प्रोफाइल ड्रामा।
पुलिस के लाख समझाने पर भी पियक्कड़ सफाई कर्मी ने की पुलिसकर्मियों से अभद्रता वा थाने के बाहर शोर मचाकर किया पब्लिक इकट्ठा।
नगर निगम का कार्ड दिखा कर सफाई कर्मी पुलिस को दिखाता रहा गर्मी।
अभद्रता की सारी हदें पार होने के बाद पुलिस ने पियक्कड़ को डाला सलाखों के पीछे।
थाना ठाकुरगंज में मचाया सफाई कर्मी ने उत्पाद।