लखनऊ रिटायर्ड सचिवालय कर्मी के घर दिनदहाड़े डाका.

लखनऊ


रिटायर्ड सचिवालय कर्मी के घर दिनदहाड़े डाका


परिवार को बंधक बनाकर घंटों की लूटपाट


काकोरी थाना क्षेत्र में हुई घटना का मामला


लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बीते साल ग्रामीण इलाकों में सिलसिलेवार हुई कई डकैतीयो एवं डकैती के दौरान हुई हत्या को लोग भुला भी नहीं पाए थे कि काकोरी थाना क्षेत्र के अ अम्रपाली कॉलोनी में रविवार को सेवानिवृत्त सचिवालय कर्मी के घर असलहों से लैस बदमाशों ने दिनदहाड़े धावा बोल दिया और पूरे परिवार को बंधक बनाकर घर में रखी नकदी व लाखों के गहने लूट ले गए।


दिनदहाड़े हुई डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस अफसरों के होश उड़ गए और आनन-फानन में पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे सहित कई पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारी डॉग स्क्वायड एवं फिंगर प्रिंट दस्ते के साथ छानबीन शुरू की, लेकिन बदमाशों का कुछ सुराग नहीं लग सका।


डकैतों की खोज के लिए क्राइम ब्रांच के अलावा सर्विलांस सेल टीम व स्थानीय पुलिस पुलिस को लगाया गया है।


काकोरी क्षेत्र के दुबग्गा स्थित अम्रपाली कॉलोनी निवासी रिटायर्ड सचिवालय कर्मी हरिकृष्ण पत्नी भानमती व बेटे अभिषेक के साथ रहते हैं।


रोज़ की तरह वे रविवार को भी घर पर परिवार के साथ थे कि दिन में करीब डेढ़ बजे लाठी डंडों एवं असलहों से लैस आधा दर्जन बदमाश घर की दहलीज पर पहुंचे और बेल बजाया। कालबेल की आवाज सुनकर हरिकृष्ण गेट पर आए और जैसे ही दरवाजा खोला कि बदमाशों ने उन्हें गन पॉइंट पर ले लिया।


बताया गया कि बदमाश हरिकृष्ण से आपकी चाबी मांगा। विरोध करने पर घर में मौजूद पत्नी व बेटे को बंधक बना लिया और घर में रखी 15000 की नदी एवं लाखों के गहने लूट कर फायरिंग करते हुए भाग निकले।


सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने डॉग स्क्वायड एवं फिंगरप्रिंट दस्ते के साथ छानबीन की लेकिन डकैतों का कोई सुराग नहीं लग सका। वही ग्रामीणों की माने तो इस्पेक्टर काकोरी घनश्याम मणि घटना को छुपाते रहे और चोरी की बात पता कर पल्ला झाड़ने की भी कोशिश की।


फिलहाल एक बार फिर पिछले सालों की तरह ग्रामीण इलाकों में डकैतों ने दस्तक देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली |


Popular posts
*सास-दामाद की Love Story में ट्विस्ट; 9 दिन बाद दोनों लौटे, आज ही के दिन तय थी बेटी की शादी_*
Image
थाना नगर का वार्षिक निरीक्षण अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा किया गया*
Image
यदि आप मंदिर में आसन का दान करते हैं तो उस पर बैठकर पूजा करने वाले लोगों को मिलने वाला कुछ पुण्य आपको भी मिलेगा, इसलिए आप आसन दान कर सकते हैंlजानिए ज्योतिष गुरू पंडित अतुल शास्त्री जी से आज का राशिफल*
Image
ट्रक के नीचे दबी रही लाश, चार दिन बाद खुला राज !
Image
‼️यूपी में नक्शा पास कराने की जरूरत खत्म सरकार का आम जनता को बड़ा तोहफा‼️
Image