लखनऊ उत्तर प्रदेश में मानसून को लेकर खुशखबरी..

*लखनऊ.यूपी*


 *मानसून को लेकर खुशखबरी है.*


 इसके लिए अब 20 जून तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. बंगाल की खाड़ी से उठने वाली मानसूनी हवाएं 2 से 3 दिनों में यूपी (UP) में प्रवेश करने वाली हैं. मौसम विभाग (Met Department) के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि अगले 2 से 3 दिनों में मानसून की पहली बारिश संभव है. सबसे पहले पूर्वांचल के इलाकों में बौछारें पड़ेंगी. बिहार से सटे जिलों में सबसे पहले मानसूनी बारिश होगी. उसके बाद मध्य यूपी और तराई का इलाका तरबतर होगा. इससे आगे बढ़ते हुए मानसून पश्चिमी यूपी को अपनी आगोश में लेगा और वहां बारिश होगी. पूर्वी यूपी के जिलों में मानसून के पहुंचने से 2 से 3 दिनों के भीतर मध्य यूपी के जिलों से होते हुए पश्चिमी यूपी तक मानसून आ जाएगा. लोगों को भारी उमस और गर्मी से निजात मिलेगी।