गोरखपुर खजनी थाना क्षेत्र ढढौना गांव में आमी नदी में दूबे लड़के का मिला शव..

गोरखपुर - 


*खजनी थाना क्षेत्र ढढ़ौना गांव में आमी नदी में डूबे लङके का मिला शव*


*गांव वालों के अथक प्रयास से कुङाभरत के नदी सिवान पर मिला शव*


खजनी तहसील के रतसही ग्रामसभा निवासी 15 लङका अपने पिता के व्यवसाई सहयोगी ओमप्रकाश निवासी ढढ़ौना छोड़ने उनके घर गया था। उन्हें छोड़ वहा से वापसी में लगभग 18 जुलाई दिन में 11.30 आमी नदी में कुछ बच्चे नहा रहे थे जिसको देखने वह नदी के किनारे खड़ा हो गया कि अचानक उसका पैर नदी में फिसल गया और वह गहरे पानी मे चला गया जबतक लोग उसे बचाने के लिए पहुचते वह नदी के तेज बहाव में बह गया।जिसको ढूढने के लिए ग्रामीणों सहित ,एनडीआरफ की टीम भी मौके पर उसकी तलाश की थी लेकिन शव नही मिला था।


आज सुबह कुङाभरत ग्राम प्रधान के स्वम नाव लेकर सुबह से ही तलास कर रहे थे ,उसकी लास नदी की झांङीयों में फसी मिली ,नाव पर लाद कर उसे नदी के किनारे लाया गया।