*गोरखपुर ब्रेकिंग..*.
*गोरखपुर में आज फिर मिले 20 कोरोना पॉजिटिव,*
*कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 548*
गोरखपुर में आज 20 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 548 हो गई है.
सदर में 13 पॉजिटिव मिले हैं. जिसमें रेलवे चिकित्सालय, जाहिदाबाद, गोरखनाथ, कूड़ाघाट, भ्रष्टाचार विभाग पुलिस लाईन, गुलाटी नर्सिंग होम और बड़गों में एक-एक, राजघाट, आरोग्य मंदिर में दो-दो केस मिले हैं.
ग्रामीण क्षेत्र के चरगांवा में तीन, सहजनवां में दो, कैम्पियरगंज और ब्रह्मपुर में एक-एक केस मिले हैं. कुल एक्टिव केस 178 हैं. जिनमें बीआरडी में 53, रेलवे अस्पताल में 119, एयरफोर्स में 2, लखनऊ में 4 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक 17 की मौत हो चुकी है. वहीं 355 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं.
ये जानकारी सीएमओ डा. श्रीकांत तिवारी ने दी है.