जौनपुर शातिर अपराधी , गो - तस्कर सुहेल व गुडडू उर्फ लंगड़ की एक करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क के आदेश..

*जौनपुर*


*शातिर अपराधी, गो-तस्कर सुहेल व गुड्डू उर्फ लंगड़ की 1 करोड़ रुपये की सम्पत्ति कुर्क के आदेश की मुनादी कराते हुए की गई जब्त* लंगड़ की एक करोड़


जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के तहत सम्पत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही में दो टाप-10 शातिर अपराधी, गो-तस्कर 1. सुहेल 2. गुड्डू उर्फ लंगड़ पुत्रगण अब्दुल वहाब निवासी अरन्द थाना शाहगंज, जौनपुर के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी थी। गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जिलामजिस्ट्रेट जौनपुर के आदेश के क्रम मे अवैध रुप से अर्जित की गयी सम्पत्ति (जनपद आजमगढ़ मे एक दो मंजिला मकान व कृषि भूमि अनुमानित कीमत 01 करोड़ रुपये) को शाहगंज पुलिस द्वारा तहसीलदार शाहगंज, जौनपुर की मौजूदगी में आज कुर्क करते हुए जब्त की गयी।