जिला अधिकारी जनपद बस्ती के निर्देशन में आबकारी विभाग ने अवैध कच्ची शराब बनाने के उपकरण नष्ट किए..


जिलाधिकारी जनपद बस्ती के निर्देशन में, एवं एस0डी0एम0 हरैया के नेतृत्व में, आज दिनांक 15/07/2020 को थाना परशुरामपुर के अंतर्गत ग्राम सेवरा, जीयनापुर, नरसिंहपुर, बेदीपुर एवं चौरी में मुखबिर खास की सूचना पर आबकारी टीम बस्ती द्वारा अवैध कच्ची शराब की दबिश दी गई। दबिश के दौरान 40 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त किया गया। तथा लगभग 60 कुंतल महुआ लहन नष्ट किया गया। साथ ही अवैध कच्ची शराब बनाने संबंधी उपकरण नष्ट किया गया। आबकारी टीम में संजय कुमार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 हरैया, बसंत प्रसाद आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 4 भानपुर एवं आबकारी सिपाही दीनानाथ बर्मा, सतानंद, बृजनाथ यादव, वाहन चालक सुरेंद्र यादव आदि शामिल रहे।