कानपुर अपराहत संजीत यादव हत्याकांड का खुलासा..

*कानपुर*


*अपह्रत संजीत यादव हत्याकांड का खुलासा*


*हत्याकांड पर कानपुर पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस*


5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया - पुलिस,


मास्टरमाइंड ज्ञानेंद्र यादव अरेस्ट - पुलिस,


दोस्त ज्ञानेंद्र ने ही रची थी साजिश - पुलिस,


हत्या करने के बाद फिरौती मांगी थी - पुलिस,


26-27 जून को हत्या की गई थी - पुलिस,


26 जून रात को हत्या की गई थी - पुलिस,


भागने की कोशिश कर रहा था युवक - पुलिस,


युवक की गला दबाकर हत्या की थी - पुलिस,


हत्या के बाद शव को नहर में फेंका था - पुलिस,


29 जून को फिरौती की मांग की गई - पुलिस,


पुलिस का ऑपरेशन फेल हो गया था - पुलिस,


पुलिस का ‘फिरौती प्लान’ फेल हुआ - आईजी,


‘तत्कालीन बर्रा एसएचओ को निलंबित किया गया’,


‘बर्रा एसएचओ रंजीत राय को निलंबित किया गया’,


‘लपरवाही करने पर निलंबन की कार्रवाई की’,


संजीत की बाइक बरामद की गई है - पुलिस,


संजीत के साथ काम करते थे आरोपी - पुलिस,


निशानदेही पर शव की तलाश हो रही - पुलिस,


आरोपियों ने पैसा मांगने की बात कबूली - पुलिस,


अभी तक की जानकारी में पैसा नहीं दिया गया - आईजी,


फिरौती का कोई पैसा नहीं दिया गया है - आईजी,


परिजन पैसे देने का आरोप लगा रहे है - आईजी,


पैसे देने के आरोप पर जांच कर रहे हैं - आईजी,


मामले में हर बिंदु पर जांच जारी है - आईजी,


घटना में 2 महिलाएं भी शामिल है - पुलिस,


वारदात के लिए किराए पर कमरा लिए - पुलिस,


22 जून को अपहरण, 27 जून को हत्या - पुलिस।