कानपुर और गोंडा के बाद गोरखपुर में भी एक छात्र को अगवा कर एक करोड़ की फिरौती बदमाशों ने मांगी..

*गोरखपुर* 


 *बड़ी खबर*


 कानपुर और गोंडा के बाद गोरखपुर में भी एक छात्र को अगवा कर एक करोड़ की फिरौती बदमाशों ने मांगी


किराना दुकान चलाने वाले के साथ ही जमीन के कारोबार से भी जुड़े हैं पिता


पिपराइच पुलिस क्राइम ब्रांच के साथ एसटीएफ को लगाया गया


दोपहर में खेलने निकला था 3:00 बजे फिरौती का आया फोन


पिपराइच इलाके के जंगल क्षेत्र धारी टोला मिश्रौलिया से रविवार को पांचवी के छात्र बलराम गुप्त को अगवा कर एक करोड़ की फिरौती मांगी गई है शाम 5:00 बजे परिजनों की सूचना देने के बाद बच्चे की तलाश पिपराइच पुलिस और क्राइम ब्रांच के साथ एसटीएफ को भी लगाया गया है


 मामले में जंगल दूषण से मुर्गा कारोबारी मोबाइल सिम बेचने वाले दुकानदार और एक प्रॉपर्टी डीलर को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है