कानपुर बिकरु नरसंहार मैं शहीद हुए पुलिसकर्मियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा..

*कानपुर अपडेट -*


बिकरू नरसंहार में शहीद हुए पुलिसकर्मियों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा,


पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि सीओ देवेंद्र मिश्रा समेत सभी पुलिसकर्मियों की बड़ी ही बेरहमी से हत्या की गई,


हत्या करने के लिए धारधार हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया,


पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सीओ देवेंद्र मिश्रा को 4 गोली मारी गई, जिसमे से तीन उनके शरीर से पार हो गई,


1 गोली सर में, एक छाती में और 2 पेट में मारी गई, इसके अलावा उनके पैर को भी काटा गया,


पोस्टमार्टम की माने तो सभी गोली प्वाइंट ब्लैंक रेंज से मारी गई,


इसके अलावा 3 पुलिसकर्मियों को सिर पर और 1 को चेहरे पर गोली मारी गई है।