नेपाल में पीएम ओली को पद से हटाने की कवायद तेज, आज हो सकता है फैसला.

नेपाल के प्रधानमंत्री पीके शर्मा ओली को कुर्सी से हटाए जाने की प्रक्रिया तेज होती दिख रही है. पीएम ओली द्वारा भारत के खिलाफ दिए गए बयान के बाद से ही उन्हें नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता गैर-जिम्मेदार बता रहे हैं. पार्टी के बड़े और छोटे नेताओं द्वारा उनसे लगातार इस्तीफे की मांग की जा रही है. आज नेपाल की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की स्थाई समिति की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है और इसमें संभव है कि नेपाल के प्रधानमंत्री ओली को लेकर निर्णय लिया जा सकता है.