ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिंडोलाखाल के पास में हुआ बड़ा हादसा..

टिहरी ब्रेकिंग


ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिंडोलाखाल के पास हुआ बड़ा हादसा,


 भारी बरसात के कारण आज सुबह हिंडोला खाल के पास एनएच 94 का एक भारी पुश्ता धर्मसिंह के मकान के ऊपर जा गिरा,


 दो कमरों का मकान जमींदोज हो गया, मकान के अंदर मलबे में तीन व्यक्ति जम चुके हैं, दोनों कमरों में धर्म सिंह सहित चार व्यक्ति थे,


धर्म सिंह ने किसी तरह अपनी जान बचाई,


खबर मिलते ही एसडीएम नरेंद्र नगर युक्ता मिश्र पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद शाह और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची,


मलबे में दबे 3 लोगों को निकालने के लिए मलबा हटाकर रेस्क्यू का काम जारी है,


मलबे में तीनों लोगों की दब कर मरने की आशंका जताई जा रही है,


 दुर्घटना का कारण ऑल वेदर रोड कंपनी द्वारा कमजोर पुस्ता लगाए जाने का है लोगों का कहना है कि उससे के अंदर मिट्टी भरी गई, मौके पर ऑल वेदर रोड कंपनी के अधिकारी पहुंचे मगर क्षेत्रीय जनता के गुस्से के कारण उन्हें नरेंद्र नगर थाने में जाकर पुलिस की शरण लेनी पड़ी लोगों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्यों की जांच और उन पर आत्महत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है,


                                                  कलाम द ग्रेट न्यूज़ रिपोर्ट पत्रकार यश प्रताप यादव.