तरबगंज थाने में मिले 5 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, रैंडम जांच में ही निकला पॉजिटिव

ब्रेकिंग न्यूज.


वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश दुबे रिपोर्ट.. 


तरबगंज थाने में मिले पांच पुलिस कर्मी कोरोना पांजटिव। रैडम जांच में रिपोर्ट आई पांजटिव। एक दारोगा व कांस्टेबल सहित दो महिला कांस्टेबल भी हुई कोरोना पाजटिव । सीएचसी अधीक्षक डा़ धीरज तिवारी ने की पुष्टि।फिर भी थाना सील नही लापरवाही बरकरार थाने के सामने सारी दुकाने खुली दुकानो पर लगी भीड़ बया कर रही हकीकत कही पूरे थानक्षेत्र में फैलने का इन्तजार तो नही।


फिलहाल उचित दूरी बनाये रखे मास्क का प्रयोग करे भीड़भाड़ वाले जगह पे ना जाये घर पर रहे सुरक्षित रहे।