आजम खान की बहन के नाम है 6 हजार फिट का बंगला , आवंटन रद्द करेगी यूपी सरकार..

*आजम खान की बहन के नाम है 6000 फीट का बंगला, आवंटन रद्द करेगी UP सरकार*


समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के बंगले को गिराने का निर्देश जारी करने के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार उनकी बहन निकहत अफलाक के नाम से आवंटित बंगले को रद्द करने जा रही है. 


लखनऊ की पावर बैंक कॉलोनी में आजम खान की बहन निकहत अफलाक के नाम से 6000 स्क्वायर फीट का एक बंगला आवंटित है. जानकारी के मुताबिक ये बंगला गैरकानूनी तरीके से निकहत अफलाक को आवंटित किया गया था. आरोप है कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 13 साल पहले इस बंगले को तत्कालीन यूपी सरकार ने निकहत अफलाक को आवंटित किया था. 


*रामपुर की महिला ने शिकायत दर्ज कराई*


इस आवंटन के खिलाफ रामपुर की ही एक महिला ने शिकायत दर्ज की थी. इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लखनऊ नगर निगम ने कार्रवाई की है.


*6000 स्क्वायर फुट का है बंगला*


मौजूदा समय में 6000 स्क्वायर फीट के इस बंगले में कोई नहीं रहता है. इस पर अभी ताला लगा हुआ है. आजम खान की बहन निकहत अफलाक एक सरकारी स्कूल में टीचर थीं, वे अब रिटायर हो चुकी हैं और अपने रामपुर के घर में ही रहती हैं. इस बंगले को लेकर रामपुर की ही एक महिला ने शिकायत की थी जिसके आधार पर बंगले को वापस लेने की कार्यवाही शुरू हो गई है. 


*बंगले पर नोटिस*


लखनऊ नगर निगम ने बंगले पर नोटिस चिपका दिया है और निकहत अफलाक से जवाब मांगा है. इस नोटिस का संतोषजनक जवाब देना पड़ेगा. ऐसा ना करने पर बंगले का आवंटन निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. 


इससे पहले शनिवार को रामपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट को तोड़ने के लिए नोटिस जारी किया था. नोटिस में कहा गया है कि सपा सांसद 15 दिनों के अंदर स्वयं अवैध निर्माण को ध्वस्त करें, नहीं तो प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी और इस अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का खर्चा भी उन्हीं से वसूला जाएगा. 


आजम खान के रिजॉर्ट को ध्वस्त करने का नोटिस उनकी पत्नी तंजीम फातिमा को सीतापुर जेल में भेज दिया गया है. दरअसल ये रिजॉर्ट तंजीम फातिमा के नाम है. रामपुर विकास प्राधिकरण के मुताबिक, हमसफर रिजॉर्ट बिना नक्शा पास कराए बनाया गया है.


Popular posts
राष्ट्रीय लोक दल की मानसिक बैठक के संगठन की मजबूती को लेकर किया गया विशेष मंथन"
Image
श्री रामलीला समिति ऐशबाग का रामोत्सव-2024-3 अक्टूबर दिन गुरुवार से प्रारम्भ*
Image
महेश शुक्ला गौ सेवा आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री का कार्यभार ग्रहण किया"
Image
*थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह तथा स्वाट प्रभारी यू. एस.तिवारी के प्रयास से अपहरण करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
Image
*बहुचर्चित शक्ति सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी राणा नागेश सिंह न्यायालय में किया आत्मसमर्पण*
Image