*अयोध्या*
*सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील अयोध्या में सभी प्रमुख स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई* *
*दिल्ली में संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तार होने के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर*
लखनऊ। अयोध्या l दिल्ली में आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी के गिरफ्तार होने के बाद देशभर में सुरक्षा अलर्ट है l सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील अयोध्या में सभी प्रमुख स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है lरामनगरी में प्रवेश करने वाले लोगों को सुरक्षाबलों की सघन जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है।अयोध्या हमेशा से सुरक्षा को लेकर अति संवेदनशील क्षेत्र रहा है. ऐसे में दिल्ली में संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तार होने के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है l
बता दें कि राम मंदिर भूमि पूजन के दौरान सुरक्षा एजेंसी ने अयोध्या में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया था l अब दिल्ली में आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी यूसुफ को गिरफ्तार किया गया है l शनिवार देर रात करीब 11:30 बजे दिल्ली पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया l आतंकी के पास से दो आईडी और एक पिस्टल बरामद की गई l ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील अयोध्या में सुरक्षा तंत्र पूरी तरह सक्रिय हो गया है।
अयोध्या के सभी प्रवेश द्वारों पर सघन चेकिंग लगाई गई है l शहर के दूसरे प्रवेश द्वार आया कि चौराहे पर भी लोगों को पुलिस की सघन चेकिंग प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है l शहर में प्रवेश करने वाले हर संदिग्ध व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।आस्वश्त होने के बाद ही प्रशासन शहर में लोगों को एंट्री दे रहा है।
क्षेत्राधिकारी अयोध्या अमर सिंह का कहना है कि शहर सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील है l ऐसे में यहां पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई है. सभी बैरियर प्वाइंट पर तैनात पुलिस को अलर्ट किया गया है. इसके अलावा बेस पॉइंट, आमजन के लिए महत्वपूर्ण स्थलों पर दृष्टि रद्द की जा रही है. शहर में पैदल और वाहनों से जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर है l नगर में प्रवेश करने वाले लोग, उनके बैग और वाहनों की सघन जांच की जा रही है l