बस्ती जिले में हेमराज मीना ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाया अभियान , अवैध कच्ची शराब बरामद..

*बस्ती जिले में अवैध जहरी शराब बनाने व बेचने वाले गिरोह अंतर्राज्यीय के 07 सदस्य के साथ 665 लीटर स्प्रीट/ अपमिश्रित शराब व शराब बनाने की सामग्री आदि बरामद किया गया है जिसकी कीमत 10 लाख रुपये ताकि गयी है ।*


पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना ने बताया कि जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती रविन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी कलवारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रभारी स्वाट राजकुमार पाण्डेय मय टीम व थानाध्यक्ष कप्तानगंज हरेकृष्ण उपाध्याय जनपद बस्ती मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज थाना कप्तानगंज छेत्र में अवैध जहरीली शराब बनाने व बेचने वाले गिरोह के 07 सदस्यो को तोलियाडीह तिराहे से गिरफ्तार किया गया । 


*अभियुक्तो का विवरणः-*  


1. शुभम पुत्र विजय कुमार उर्फ गब्बर ग्राम तेलियाडीह (महाराजगंज) थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती |


2. संदेश कुमार उर्फ छोटू पुत्र प्रकाश गुप्ता निवासी महाराजगंज थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती |


3. भजमन उर्फ कुकुनू पुत्र राम उजागीर उर्फ सबलू ग्राम पीनेसर थाना हरैया जनपद बस्ती |


4. अभिनाश कुमार सिंह उर्फ छोटू पुत्र उदय प्रसाद सिंह निवासी फरेन्दा सेगर थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती |


5. शिवम पुत्र विजय कुमार उर्फ गब्बर निवासी तेलियाडीह (महाराजगंज) थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती |


6. बबलू निषाद पुत्र चोल्हयी ग्राम थूहा थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती |


7. जय नारायन जैसवाल पुत्र राम औतार जयसवाल ग्राम अर्जुन डूमरी थाना हाटा जनपद कुशीनगर ।


*बरामदगी का विवरणः-*


1. रेक्टीफाइड़ स्प्रीट 02 ड्रम में 440 ली0 व 02 पिपिया काले रंग में 130 ली0 व 02 पिपिया सफेद में 40 ली0 कुल मिलाकर 610 ली0 स्प्रीट |


2. दो सफेद जरिकेन में 40 लीटर व 01 हरे रंग की जरिकेन में 15 लीटर कुल मिलाकर 55 लीटर अप मिश्रित शराब । 


3. यूरिया 500 ग्राम व नौसादर पदार्थ । 


4. दो अदद मौके से बरामद मोटरसाईकिल हिरो होन्डा पैशन व रंग भूरा नं0 UP51AE0668 व हिरो स्पेलेण्डर व रंग काला नं0 UP 57 AU 2765


Popular posts
*थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में-*
Image
*गबन के 29 लाख रूपये वसूलने के लिए तीन प्रधान और सचिव को डीएम ने जारी किया नोटिस*
Image
थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-73/2024 धारा 304, 323, 504 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया-
Image
श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बाढ़ आपदा एवं आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु कन्नौज पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा गंगा तट मेंहदीघाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।ं
Image
कलयुगी पुत्र ही निकला पिता का कातिल*
Image