गोंडा सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा कल..

*गोंडा बिग ब्रेकिंग-* 


सीएम योगी का गोंडा दौरा कल,


कोविड - 19 अस्पताल का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी,


2.45 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे सीएम, 


3 बजे कोविड अस्पताल का करेंगे उद्घाटन, 


देवीपाटन मंडल के अफसरों के साथ बैठक करेंगे योगी,


 विकास और बाढ़ राहत कार्यों की करेंगे समीक्षा, आयुक्त - डीआईजी और चारों जिलों के डीएम - एसपी रहेंगे मौजूद,


स्वास्थ्य और बाढ़ खंड के अफसर भी बैठक में शामिल रहेंगे, 


3.15 से 4.15 तक 1 घण्टे मैराथन बैठक करेंगे सीएम, 


4.30 बजे पुलिस लाइन से लखनऊ रवाना होंगे सीएम।