लखनऊ राजधानी पारा क्षेत्र में दिल दहला देने वाली बड़ी खबर..

लखनऊ राजधानी पारा क्षेत्र में दिल दैहला देने वाली बड़ी खबर


दरिंदों ने हैवानियत कर शिकार बनाया 12 वर्षीय किशोरी काजल को हत्या कर शब को नहर में दबाया दबाकर सातीर अपराधी बड़ी चालाकी से हुए फरार


दिनांक 22 अगस्त दिन के 9:00 बजे से सरोसा नई बस्ती से किशोरी लापता हुई 12 वर्षीय किशोरी काजल के पिता गुड्डू व माता माधुरी लॉक डाउन के चलते दुकान बंद कर 11:00 बजे अपने घर पहुंची एक घंटा तक उसकी बेटी घर नहीं आई मा माधुरी घबराने लगी अपने परिवार को बताया पूरा परिवार चारों तरफ गली कूचे मोहल्लों में झाड़ी झंकार जंगलों में नहर किनारे ढूंढने लगे 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक परिजनों ने 12 वर्षीय किशोरी काजल को ढूंढा मगर नहीं मिली उसके बाद पारा पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर भारी भरकम पुलिस बल सहित पहुंचे 


डीसीपी साउथ रईस अख्तर एडीसीपी सुरेश चंद रावत एसीपी काकोरी सैयद कासिम आबदी थाना पारा प्रभारी त्रिलोकी सिंह हंस खेड़ा चौकी उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र यादव मोहान चौकी इंचार्ज भारी भरकम पुलिस बल पारा पुलिस ने सूचना मिलते ही छानबीन करना शुरू किया मोहल्ले में खड़ी बहनों की तलाशी ली पुलिस के साथ में सीआईडी खोजी कुत्ता द्वारा आसपास की झाड़ी झंकर बबूल के जंगलों में बड़ी मशक्कत मेहनत करते हुए पुलिस ढूंढती रही 8:30 बजे तक 12 वर्षीय किशोरी काजल पुलिस को नहीं मिली पारा पुलिस की जी तोड़ मेहनत के बाद लगभग रात के 10:30 बजे किशोरी को नहरिया में शातिर दरिंदों ने शब को पानी में ईटों से गुम्मो से दबा दिया और किशोरी को दबाने के बाद उसके ऊपर सड़ा हुआ जानवर डाल दिया 12 वर्षीय किशोरी को गोताखोरों की मदद से पुलिस ने डेड बॉडी को बाहर निकलवाया डेड बॉडी निर्वस्त्र थी दरिंदों ने एक मासूम 12 वर्षीय किशोरी काजल को बड़ी बेरहमी से दरिंदगी करके दिनदहाड़े शब को नहर में दबाया जब के सरोसा पुल के बगल में महान चौकी चंद कदमों दूर पर थी सामने हाईवे रोड यहां पर ज्यादातर अधिकतम आवाजाई रहती है फिर भी शातीर दरिंदों ने दिनदहाड़े मासूम किशोरी के साथ दरिंदगी कर डाली


12 वर्षीय किशोरी काजल के माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा माता-पिता डेड बॉडी के साथ नहीं गए |