नोएडा पाकिस्तान मूल की महिला गिरफ्तार , बिना परमिशन के नोएडा सीमा में कर रही थी प्रवेश..

नोएडा ब्रेकिंग-


पाकिस्तानी मूल की महिला गिरफ्तार, बिना परमिशन महिला नोएडा की सीमा में प्रवेश कर रही थी महिला नौशीन नाज़ 


2005 में दिल्ली निवासी युवक से की थी शादी,2007 से दिल्ली में निवास कर रही है आरोपी महिला,बिना वैध परमिशन के नोएडा में पहुंचीं महिला


पाकिस्तानी मूल की महिला को सिर्फ दिल्ली में रहने की थी अनुमति, नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया महिला को,धारा 14 विदेशी अधिनियम 1946 के तहत की गई गिरफ्तारी, कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने की गिरफ्तारी।