प्रधानमंत्री का अयोध्या आगामी पर अधिकारियों की तैनाती का डीएम ने जारी किया चार्ट..

*प्रधानमंत्री आगमन पर अधिकारियों की तैनाती का dm ने जारी किया चार्ट*


अयोध्या।


जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने मा0 प्रधानमंत्री जी भारत सरकार का दिनांक 5 अगस्त 2020 को जनपद में आगमन के पश्चात भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। उक्त कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु निम्नलिखित अधिकारीगण की मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगाई जाती हैः-


मा0 प्रधानमंत्री जी हेलीपैड-श्री हर्षदेव पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, सुल्तानपुर तथा श्री राजेश कुमार सिंह अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सुल्तानपुर (हेलीपैड प्रवेश द्वारा पर) जो कोविड-19 के दृष्टिगत हैलीपैड स्थल व हैलीपैड परिसर के आसपास कानून व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।  


हेलीपैड काॅटेज- श्री शोभा नाथ यादव जिला पूर्ति अधिकारी अयोध्या 9415072048, श्री हृदयराम त्रिपाठी, नायब तहसीलदार, कोविड-19 के दृष्टिगत माननीय प्रधानमंत्री जी अथवा क्रू मेंबर्स को उपलब्ध कराए जाने वाले भोज्य पदार्थो एवं पेयजल की गुणवत्ता का परीक्षण कराकर प्रमाण पत्र निर्गत करने के उपरांत ही सर्व कराएंगे एवं ब्लूबुक के मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे।


मुख्य मंच एवं डी क्षेत्र- श्री पीडी गुप्ता मुख्य राजस्व अधिकारी अयोध्या 9454419036 प्रभारी, श्री विजय कुमार मिश्र एसडीएम सोहावल 9454416106 डी क्षेत्र, श्री अरविन्द त्रिपाठी, तहसीलदार मिल्कीपुर 9454416109,(मंच के बाई तरफ), श्री प्रशांत कुमार डिप्टी कलेक्टर अयोध्या 9412556311 (मंच के दाएं तरफ), मंच से संबंधित समस्त व्यवस्थाएं ब्लूबुक व मानकों के अनुरूप कराया जाना सुनिश्चित करेंगे तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे।


डी क्षेत्र के बाहर व पंडाल सभा स्थल-श्री जीएल शुक्ला एडीएम एफआर अयोध्या 9454417612 प्रभारी, श्री दिग्विजय सिंह एसडीएम बीकापुर 9454416104 (सेंट्रल गैंग वे) श्री स्वाप्निल यादव डिप्टी कलेक्ट्रर (दायी तरफ) श्री राहुल राय सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग (बायी तरफ), इस क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति का प्रवेश निषेध रहेगा।  


मा0 प्रधानमंत्री कार्यालय कॉटेज-सुश्री ज्योति सिंह उप जिला मजिस्ट्रेट सदर 9454416103, कोविड-19 के दृष्टिगत माननीय प्रधानमंत्री कार्यालय में मानको के अनुरूप समस्त व्यवस्थाओं हेतू प्रभारी रहेंगे एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएंगे इसके साथ-साथ मल्टी एजेंसी कोऑर्डिनेशन सेंटर की भी व्यवस्था देखेंगे। श्री प्रसून पांडे अपर सूचना विज्ञान अधिकारी 9452805508, श्री अरुण कुमार नेटवर्क इंजीनियर 8423207660, कार्यालय कंप्यूटर कार्य आईटी आदि में तकनीकी सहयोग प्रदान करेंगे। श्री दीपक भार्गव एसडीओ बीएसएनएल अयोध्या 9415335512, श्री विनोद यादव जेटीओ 9453033400, दूरसंचार संबंधी कार्यों का संपादन एवं आने वाली समस्याओं का त्वरित निराकरण करेंगे। श्री राजेश कुमार गुप्ता खाद्य सुरक्षा अधिकारी अयोध्या, कोविड-19 के दृष्टिगत माननीय प्रधानमंत्री जी एवं सभी महानुभाव को उपलब्ध कराए जाने वाले भोज्य एवं पेय पदार्थ की गुणवत्ता का परीक्षण कर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएंगे तदोपरांत ही भोज अथवा जलपान महानुभव को उपलब्ध कराएंगे। पीएमओ एवं अन्य कार्टेजो के खानपान के प्रभारी रहेंगे तथा अपनी देखरेख में सूक्ष्म जलपान एवं भोजन तैयार कराकर खाद्य सुरक्षा प्रमाण पत्र प्राप्त कर भोजन उपलब्ध कराएंगे।


मा0 प्रधानमंत्री जी हेतु स्विस कार्टेज-श्री अशोक कुमार शर्मा उप जिला मजिस्ट्रेट मिल्कीपुर 9454416105, माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यालय में तैनात अधिकारियों से समन्वय कर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं कोविड-19 के दृष्टिगत सुनिश्चित कराएंगे।


आपातकालीन मार्ग-श्री अवधेश बहादुर सिंह डिप्टी कलेक्टर अयोध्या, उक्त स्थल पर माननीय प्रधानमंत्री जी के उपयोगार्थ आपातकालीन स्थल मार्ग से आने व जाने के लिए प्रयोग होगा।


सीटिंग ऐरिया पंडाल-श्री हवलदार सिंह, जिला विकास अधिकारी- सीटिंग एरिया में काविड-19 के दृष्टिगत बैठने की व्यवस्था के साथ शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे।


सीटिंग ऐरिया पंडाल प्रवेष द्वार- श्री दयाशंकर त्रिपाठी नायब तहसीलदार अयोध्या- पंडाल प्रवेश द्वार पर सीटिंग ऐरिया में समुचित व्यवस्था के साथ शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे।  


अतिथि प्रवेश द्वार क्रासिंग-2 (मंदिर परिसर), श्री भान सिंह सहायक अभिलेख अधिकारी अयोध्या 9454416114,-प्रवेश द्वार पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएंगे।


 क्रॉसिंग 3 गेट से मंच तक वीआईपी रूट-श्री सुधाीर कुमार रूंगटा अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमेठी के साथ श्री सुरेन्द्र पाल विश्वकर्मा अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम बाराबंकी क्रासिंग-03 गेट-गेट व सम्पूर्ण रूट पर शांति सुरक्षा कानून व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।


ओबी वैन पार्किंग एवं मीडिया पंडाल- डा0 मुरलीधर सिंह उपनिदेशक सूचना अयोध्या, 9453005405 समस्त स्थलों पर ओबी वैन की पार्किंग कराएंगे तथा मीडिया पंडाल की समुचित व्यवस्था मय खानपान देखेंगे।


मा0 प्रधानमंत्री जी हेलीपैड चिकित्सा सुविधा-डॉ अजय मोहन जिला क्षय रोग अधिकारी अयोध्या 9415040222, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या माननीय प्रधानमंत्री जी के हेलीपैड पर दक्ष चिकित्सा दल एवं जीवन रक्षक औषधियों से युक्त एंबुलेंस उपलब्ध कराएंगे।


मंच के निकट व सभा स्थल पर चिकित्सा सुविधा डॉक्टर आरके देव जिला प्रतिरक्षण अधिकारी अयोध्या 9838546869, सभा स्थल पर दक्ष चिकित्सक दल एवं जीवन रक्षक औषधियों से युक्त एंबुलेंस उपलब्ध कराएंगे।


सेफ हाउस रेफरेंस अस्पताल (जिला अस्पताल)-डा0 सुरेश पटारिया जिला चिकित्सालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या मा0 प्रधानमंत्री जी कार्यक्रम के दौरान आपात स्थिति में जिला अस्पताल को सेफ हॉस्पिटल के रूप में रखेंगे।


सेफ हाउस श्री राम चिकित्सालय अयोध्या-डॉक्टर सीवी द्विवेद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री राम चिकित्सालय अयोध्या 9450766050, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या माननीय प्रधानमंत्री जी कार्यक्रम के दौरान आपात स्थिति में श्री राम चिकित्सालय को कांटीजेन्सीमेडिकल केयर सेन्टर के रूप में रखेंगे।


सेफ हाउस बिरला मंदिर अयोध्या- श्री मनोज सिंह तहसीलदार बीकापुर अयोध्या 9454416108, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या, माननीय प्रधानमंत्री जी कार्यक्रम के दौरान आपात स्थिति में श्री राम चिकित्सालय को कन्टीजेन्सी मेडिकल केयर सेंटर के रूप में रखेंगे।


मंच पर उपलब्ध पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम संबंधी ड्यूटी-श्री मनोज कुमार गुप्ता अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम अयोध्या 9415901454, श्री भगवान सिंह सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा 9455221176, माननीय प्रधानमंत्री जी के उपयोगार्थ तैयार मंच पर ब्लूबुक में निर्धारित विद्युत सुरक्षा मानकों के अनुरूप निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराएंगे तथा पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम का भली-भांति परीक्षण कराकर उपयोग हेतु प्रस्तुत करेंगे तथा उनके पूर्ण रूप से सुरक्षित होने का प्रमाण पत्र ससमय प्रस्तुत करेंगे।


सभा स्थल पर जनरेटर सुविधा ड्यूटी-श्री मनोज कुमार गुप्ता अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड (प्रथम) अयोध्या, 9415901454, श्री भगवान सिंह सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा 9455221176- माननीय प्रधानमंत्री जी के उपयोगार्थ तैयार मंच पर ब्लूबुक में निर्धारित विद्युत सुरक्षा मानकों के अनुरूप निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराएंगे की जनरेटर पूर्ण रूप से फिट तथा उत्कृष्ट श्रेणी के हो तथा व निर्बाध रूप से संचालित रहें तथा किसी भी व्यक्ति द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ न की जाए ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। इस हेतु मंच या पंडाल में जिस सर्किट से विद्युत आपूर्ति हो रही है उसको ऐडेन्टीफाई करके रखेंगे तथा उक्त स्थल पर विद्युत सर्किट कंट्रोल हेतु ड्यूटी भी लगाएंगे।


अग्निशमन ड्यूटी-श्री आरके राय मुख्य अग्निशमन अधिकारी अयोध्या 9454468596, माननीय प्रधानमंत्री जी की सभा के दौरान सभा स्थल, हेलीपैड एवं समस्त पार्किंग स्थलों पर अग्निशमन वाहन प्रशिक्षित दल के साथ तैनात करेंगे साथ ही साथ पोर्टेबल अग्निशमन की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।जनसभा स्थल के बाहर यातायात व्यवस्था-श्री महेन्द्र पाल सिंह उप जिलाधिकारी जलालपुर (प्रभारी), श्री विनय कुमार सिंह चकबंदी अधिकारी अयोध्या 9415152498, कोविड-19 के दृष्टिगत जनसभा स्थल के बाहर मुख्य मार्ग पर अपने पुलिस काउंटर पार्ट के साथ रास्ता व्यवस्थित रखवायेंगे।क्रॉसिंग-2- रामकोट क्षेत्र में यातायात व्यवस्था, श्री जितेन्द्र कटियार, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, द्वितीय बाराबंकी आपने पुलिस काउंटरपार्ट के साथ कोविड-19 के दृष्टिगत आने जाने वाले महानुभावों का रास्ता व्यवस्थित रखवायेंगे इस हेतु श्रंगारहाट से हनुमानगढ़ी, दशरथ महल होते हुए अमावा मंदिर क्रासिंग टू रामकोट बैरियर होते हुए कनक भवन, हनुमानगढ़ी से श्रंगारहाट तक की यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित करेंगे।क्रॉसिंग-02-श्री ओम प्रकाश गुप्ता उपसंचालक चकबंदी अयोध्या 9415192863, श्री राकेश खन्ना चकबंदी अधिकारी अयोध्या 9450803965-कोविड-19 के दिृष्टगत अपने पुलिस काउंटरपार्ट के साथ रास्ता व्यवस्थित रखवायेंगे।हनुमानगढ़ी-श्री पंकज वर्मा अपर जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर (प्रभारी), श्री आयुष चैधरी अतिरिक्त मजिस्ट्रेट 9695890809, श्री प्रमेश कुमार तहसीलदार सोहावल (निकासद्वार)-कोविड-19 के दृष्टिगत अपने पुलिस काउंटरपार्ट के साथ महानुभाव को दर्शन पूजन की व्यवस्था करायेंगे तथा मंदिर की सीढ़ियों तथा नीचे अवश्य व्यवस्था देखेंगे, साथ ही साथ रेजीडेंट मजिस्ट्रेट से समन्वय भी रखेंगे।श्री रामलला दर्शन/भूमि पूजन स्थल-श्री जीपी सिंह एडीएम (एलओ) अयोध्या 9454416102-कोविड-19 के दृष्टिगत अपने पुलिस काउंटर पार्ट के साथ महानुभाव को दर्शन पूजन की व्यवस्था करायेंगे।वृक्षारोपण-श्री मनोज खरे डीएफओ 9415084964-कोविड-19 के दृष्टिगत समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएंगे।


मल्टी एजेंसी कोआर्डिनेशन सेंटर एमएसीसी,-श्री कमलेश कुमार सोनी पीडीडीआरडीए 8052712180-कोविड-19 के दृष्टिगत समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएंगे।पार्किंग स्थल अमावा मंदिर-श्री अष्वनी उपाध्याय पीटीओ एवं श्री संजय पांडे आबकारी निरीक्षक 6395952312-पार्किंग स्थल पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए ट्रैफिक पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर वाहनों को ठीक से पार्क़ कराएंगे।वेद मंदिर बैरियर (रामकोट) से अमावा पार्किंग तक-श्री एपीसिंह जिला गन्ना अधिकारी- यातायात एवं शान्ति सुनिश्चित करायेंगे।अपर जिलाधिकारी कानून/व्यवस्था श्री रामजन्मभूमि परिसर के समस्त कार्यक्रमो के प्रभारी होंगे। तद्नुसार सम्बन्धितो से समन्वय कराते हुए समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं कराया जाना सुनिश्चित करायेंगे।अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर अयोध्या व पुलिस अधीक्षक नगर अयोध्या सम्पूर्ण कार्यक्रम के प्रभारी होंगे और सभी सम्बन्धित से समन्वय कर सम्पूर्ण कार्यक्रम को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायेंगे। अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर अपने स्तर से कार्यक्रम हेतु आवश्यक पास निर्गत करेंगे।


भारत के प्रधानमंत्री जी का दिनांक 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में श्रीराम मंदिर का शिलान्यास कार्यक्रम एवं भूमि पूजन निर्धारित किया गया है। जिसमें राम की पैड़ पर ओबी वैन दिनांक 04 अगस्त तक स्थापित करें।


अयोध्या 03 अगस्त 2020 (सूवि)ः-जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने मा0 प्रधानमंत्री के आगमन 05 अगस्त 2020 के आगमन को सफल सम्पन्न कराने हेतु मीडिया कर्मियो से कोविड-19 प्रोटोकाल पालन करने तथा सभी से मास्क पहनने का अपील किया तथा दीपप्रज्जलन तथा मीडिया कवरेज संबंधी कार्यक्रमो को सकुशल व संक्रमण मुक्त रूप से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक है है कि दिनांक 04.08.2020 को अपरन्ह 02 बजे के बाद कार्यक्रम समाप्ति तक राम की पैड़ी पर भीड़ नियंत्रण हेतु ओबी वैन के अतिरिक्त अन्य किसी वाहन का प्रवेश होने न दिया जाये साथ ही मीडिया कर्मियो एवं दीप प्रज्जलन से संबंधित कर्मियो/व्यक्तियो के अलावा सफाई कर्मियो, ड्यूटी में तैनात व्यक्तियो के अलावा किसी व्यक्ति का पूर्णतः प्रवेश वर्जित रखा जाये तथा पैड़ी पर मौजूद सभी व्यक्ति अनिवार्य रूप से मास्क पहने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे। मीडिया कर्मियो के प्रवेश हेतु उनके मान्यता कार्ड प्रेस से निर्गत परिचय-पत्र के साथ आधार/वोटर कार्ड के आधार पर प्रवेश करने दिया जाये इसमें सिविल मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी सहयोग करे। क्षेत्राधिकारी अयोध्या 9454401394/क्षेत्राधिकारी नगर 9454401393 से बात कर सकते है। मीडिया कर्मियो के अन्य वाहनो के पार्किग व्यवस्था संग्रहालय के आसपास के अलावा नया घाट पर स्थिति पार्किंग स्थल पर की गई है।


जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने विशेषकर पत्रकारों की सुविधाओं का ध्यान रखा है। क्योकि हमारे जिलाधिकारी पूर्व में उत्तर प्रदेश के सूचना निर्देशक रहे है इसलिए इनको पत्रकारों की आवश्यकताओं और उनकी जिज्ञासाओं का पूरा ध्यान रखा है। इसके लिए अंतराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में मीडिया सेन्टर के स्थापना की है जो पूर्ण रुप से सक्रिय हो गया है वहां पर फोटो वीडियों टीम तैनात रहेगी जो हाई रिज्यूलूशन फोटो व वीडियों मीडिया सेन्टर में तैनाती तरीको को टाईम गैप के बिना सभी सोशल मीडिया हैण्डल यूटयूब चैनल, information.up.nic.in एवं पत्रकारों के ग्रुप में अपलोड़ किया जायेगा। कार्यक्रमों का सभी स्थलों से लाईव प्रसारण दूरदर्शन तथा एएनआई के द्वारा लगातार उपलब्ध कराया जायेगा। दूरदर्शन एवं एएनआई पर उपलब्ध होने वाले फीड लिंक का विभागीय बेवसाईट पर उपलब्ध होगा जिसको इलेक्ट्रानिक चैनल भी प्रयोग कर सकेंगे। मीडिया कर्मियों को रिपोटिंग के लिए राम की पैड़ी को उपयुक्त स्थल के रुप में तैयार किया जा रहा है जहां से वे रिपोटिंग करेंगे तथा भीड़ भाड़ न हो ऐसी व्यवस्था भी करेंगे तथा आवश्यकतानुसार राम की पैड़ी नया घाट की तरफ तथा मीडिया सेंटर संग्रहालय के पास अपना ओवी वैन आदि तैनात करेंगे। जिसके लिए स्थान उपलब्धता एवं स्थानीय मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी की सहमति आवश्यक है। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन एवं एएनआई के माध्यम से किया जायेगा।


इस कार्यक्रम मंे अंतराष्ट्रीय मीडिया की विशेष रुचि रहेगी अतः आवश्यक है कि मीडिया कर्मियों, फोटोग्राफर द्वारा वीवीआईपी दर्शन स्थलों मार्गो पर दुकानों, छतो आदि पर अनावश्यक भीड़ न लगायी जाय। इसके दृष्टिगत मीडिया चैनलों की रिपोटिंग में नवम्बर 2019 में सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा श्रीरामजन्मभूमि के निर्णय के समय की गयी व्यवस्था लागू रहेगी। किसी कार्यक्रम में डिबेट का आयोजन कार्यशाला निकट कारसेवकपुरम अथवा किसी निजी स्थानों होटलों आदि में विना सर्वसामान्य की भागीदारी के किया जा सकेगा। तथा ऐसे कोई स्थानीय को कोई समस्या होगी तो निर्धारित स्थान के लिए उपनिदेशक सूचना अयोध्या डा मुरलीधर सिंह फो 9453005405 एवं 7080510637 के माध्यम से सम्पर्क करेगा तथा श्री सिंह स्थानीय पुलिस या अधिकारी से समन्वय करके समस्या को दूर करायेंगे। पर मीडिया कर्मियांे को प्रत्येक दशा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा तथा कार्यक्रम में विवादित व्यक्तियों का प्रतिभाग न हो ऐसी व्यवस्था सम्बंधित मीडिया कर्मियों को करनी पड़ेगी जिसके लिए पूर्व में एक निर्धारित प्रोफार्मा दिया गया है। जो संलग्न है। उस पर सक्षम अधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। किसी भी प्रकार से नाव के माध्यम से सरयू नदी का जल बढ़ने के कारण रिपोटिंग को पूर्ण रुप से प्रतिबंधित किया गया है।


जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि मीडिया सेन्टर संग्रहालय में एवं कार्यशाला में प्रवेश हेतु आवश्यक होगा कि सम्बंधित मीडिया कर्मियों के पास भारत सरकारध्राज्य सरकार के द्वारा मान्यता कार्ड हो या इलेक्ट्रानिक न्यूज चैनलध्समाचारपत्र/न्यूज एजेन्सी के द्वारा प्रदान किया गया पहचान पत्र साथ हो। साथ ही एक सरकारी दस्तावेज के रुप में वोटर आईडी कार्डध्आधार कार्ड रखना आवश्यक होगा। अनिधिकृत पोर्टल के ऐसे कर्मी जिला पुलिस वेरीफिकेशन न हुआ हो का प्रवेश वीवीआईपी मार्ग में या मीडिया सेन्टर आदि में नहीं होगा। अयोध्या के सुरक्षा की संवेदनशीलता तथा वीआईपी कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर इसका सम्बंधित अधिकारियों के द्वारा अनुपालन आवश्यक होगा। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि सूचना निदेशालय के द्वारा स्थानीय अधिकारियों कर्मचारियों के लगभग तीन दर्जन सूचना विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को तैनात किया गया है। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए ओवी बैन को कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर निर्धारित स्थल पर स्थापित कर दिया जाय तथा प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम या जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित किये स्थानों पर प्रवेश पूर्णतया वर्जित होगा तथा प्रत्येक दशा में कोविड-19 कोरेाना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल जिसमें मास्क लगाना, नाक मुंह कवर रखना, दो गज की दूरी का अक्षरशः पालन करना आवश्यक होगा। इसी बीच उपनिदेशक सूचना मुरलीधर सिंह ने बताया कि स्थानीय कार्य में तैनात किये गये मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस अधिकारियों से अनुरोध है कि इस बिन्दुओं पर पूर्व में चर्चा हो चुकी है। तथा मीडिया कर्मियों के मान्यताप्राप्त एवं उपर निर्धारित प्रवेश पत्रों के आधार पर निर्धारित कवरेज के प्वाइंट तक जाने में सहयोग करें तथा मीडिया कर्मी भी अपना परिचय पत्र दिखाते हुए स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें एवं कवरेज करें। समय समय पर उनको जानकारी दी जाती रहेगी तथा मेरा नम्बर 24 घंटे खुला रहेगा कोई भी जिज्ञासा हो तो बताया जायेगा तथा समय समय पर जिलाधिकारी एवं शासन के निर्देशों से अवगत कराया जाता रहेगा।.                      कलाम द ग्रेट न्यू से रिपोर्ट वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश दुबे. 


Popular posts
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर परिसर में स्थित नवीनीकृत पुलिस भोजनालय का किया गया उद्घाटन।
Image
*दबंग कर रहे गरीब की जमीन पर कब्जा प्रशासन मौन दर्शक*
Image
सार्वजनिक शौचालय में लटक रहा ताला ग्रामीणों ने जमकर किया प्रधान के खिलाफ विरोध*
Image
अपने पति के साथ मेट्रो से यात्रा कर रही थी, नींद आ गई, पति सामने वाली सीट से शूट करने लगे। दो नवयुवक चढ़े, पति को रोकते हुए पूछा : क्या कर रहे हों?
Image
सिद्धार्थनगर एण्टी रोमियो स्क्वाड पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत जनपद के स्कूल-कॉलेज व भीड़-भाड़ आदि स्थानों पर मनचलों एवं शोहदों की चेकिंग की गयी।
Image