वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बस्ती डुमरियागंज मार्ग स्थित सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक..

*वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के* बस्ती डुमरियागंज मार्ग स्थित देईपार चौराहे पर *हीरा लाल निवासी मुरादपुर 20 पुत्र चेतू* बाइक से जा रहा था ।


कि सड़क पार कर रहे देईपार निवासी *राजू 35पुत्र लालमन* को ठोकर मार दिया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया।


 आसपास के लोगों ने उसे नाजुक स्थिति में स्थानीय अस्पताल ले गए। 


जहाँ से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। 


एक अन्य घटना में थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुर चौराहे पर बाइक सवार मझौवा निवासी ग8राजेश गिर कर घायल हो गया। जिसका स्थानीय चिकित्सक से इलाज चल रहा है। हीरालाल तथा राजू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।


Popular posts
लखनऊ शहर में विवादित बैनर पोस्टर लगाने पर एफआईआर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर..
ब्रेकिंग न्यूज़ बांदा में बालू माफिया के हौसले बुलंद , खनिज अधिकारी साथ अभद्रता जांच करने पहुंचे खनिज अधिकारी के साथ धक्का-मुक्की शिकायत के बाद भी नहीं करते कारवाही अधिकारी ..
लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी का गला रेत कर हत्या,
Image
मुरादाबाद में कोरोना से संक्रमित डॉक्टर की मौत , डीएम राकेश कुमार सिंह ने की पुष्टि.
उत्तर प्रदेश सीएम योगी के सख्त निर्देश के बाद आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्रवाई.