*वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के* बस्ती डुमरियागंज मार्ग स्थित देईपार चौराहे पर *हीरा लाल निवासी मुरादपुर 20 पुत्र चेतू* बाइक से जा रहा था ।
कि सड़क पार कर रहे देईपार निवासी *राजू 35पुत्र लालमन* को ठोकर मार दिया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया।
आसपास के लोगों ने उसे नाजुक स्थिति में स्थानीय अस्पताल ले गए।
जहाँ से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
एक अन्य घटना में थाना क्षेत्र के लक्ष्मनपुर चौराहे पर बाइक सवार मझौवा निवासी ग8राजेश गिर कर घायल हो गया। जिसका स्थानीय चिकित्सक से इलाज चल रहा है। हीरालाल तथा राजू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।