गोरखपुर जिले के 17004 घरों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का अध्ययन करेगा स्वास्थ्य विभाग..

पहल


*जिले के 17004 घरों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का अध्ययन करेगा स्वास्थ्य विभाग*


*38 गांवों और 7 शहरी क्षेत्रों के लिए चार-चार सदस्यों की टीम गठित*


*शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार सहमति लेकर 18-59 आयु वर्ग के लोगों पर होगा अध्ययन*


*कोरोना की रोकथाम में मददगार होगा यह सामुदायिक अध्ययन*


गोरखपुर, 02 सितम्बर 2020


जिले के 17004 घरों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का आंकलन करने के लिए स्वास्थ्य विभाग समुदाय के बीच जाएगा। इस सामुदायिक अध्ययन में जनपद के 38 गांवों और 7 शहरी क्षेत्रों को शामिल किया गया है जिसके लिए चिकित्साधिकारी समेत चार-चार सदस्यों की कुल 10 टीम गठित की गयी हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत तिवारी ने टीम गठित करते हुए पत्र जारी किया है और संबंधित को शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य करने को कहा है। यह टीम इन घरों के 18-59 आयु वर्ग के लोगों से उनकी सहमति लेकर अध्ययन करेंगी। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि यह सामुदायिक अध्ययन कोरोना की रोकथाम में भावी योजनाओं को बनाने में काफी मददगार साबित होगा। इस संबंध में शासन की देखरेख में जिला स्तरीय अधिकारियों का वर्चुअल प्रशिक्षण भी करवाया जा चुका है। जनपद स्तर पर दिनांक 3.9.2020 को समस्त टीमों का प्रशिक्षण कराया जाएगा।


उन्होंने बताया कि अध्ययन के लिए 


बेलघाट, खजनी, बड़हलगंज, गोला, उरूवा, बांसगांव, कौड़ीराम, गगहा, सहजनवां, पाली, खोराबार, सरदारनगर, पिपराईच, भटहट और जंगल कौड़िया स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्रों के अन्तर्गत आने वाले गांव एवं वार्ड, जबकि जाफरा बाजार, निजामपुर, मोहद्दीपुर और बेतियाहाता स्वास्थ्य केंद्रों के अन्तर्गत आने वाले शहरी इलाकों को शामिल किया गया है। इन इलाकों में सामुदायिक अध्ययन का मुख्य उद्देश्य जनमानस में इस रोग से प्रत्यक्ष एवं परोक्ष तौर से संक्रमित होने की स्थिति का आंकलन किया जाना है। इस सामुदायिक अध्ययन के जरिये प्राप्त निष्कर्षों से शासन को अवगत कराया जाएगा जिससे कोविड-19 की रोकथाम और बचाव के लिए शासन स्तर पर योजनाएं विकसित करने में मदद मिलेगी।


मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि इस अध्ययन में आशा कार्यकर्ता मोबिलाइजर की भूमिका में होंगी, जबकि एएनएम रिपोर्टिंग करेंगी। लैब टेक्निशियन सैंपल कलेक्शन करेंगे और टीम के चिकित्साधिकारी का दायित्व पूरे अध्ययन की मॉनीटरिंग करना होगा। अध्ययन के दौरान प्रतिभागी की निजता और गोपनीयता पूरी तरह से बरकरार रखी जाएगी। उन्होंने चयनित क्षेत्रों के लोगों से अपील की है कि वह इस अध्ययन में खुल कर सहयोग करें और समाज की भलाई में योगदान दें।


*प्रतिभागी की पात्रता*


शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार इस अध्ययन में शामिल होने के लिए प्रतिभागी की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होगी और 59 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। अध्ययन में शामिल होने के लिए प्रतिभागी को लिखित में सहमति देनी होगी। उन्हें हिंदी के अलावा अंग्रेजी भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए।


*ऐसे होगा अध्ययन*


मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि अध्ययन के लिए चिन्हित किये गये समूहों में से व्यक्तियों को मोबिलाइजर (आशा कार्यकर्ता) के माध्यम से एक स्थान पर एकत्रित किया जाएगा। एक सलाहकार द्वारा विस्तृत काउंसिलिंग होगी और प्रतिभागियों की सहमति लेने के बाद ही प्रशिक्षित लैब टेक्निशियन द्वारा उनके रक्त का नमूना लिया जाएगा।


*इन इलाकों में होना है सर्वे*


भभया, बसियाखुद, बाघड़, गणेशपुर, नरगढ़हा, मीरपुर, मरहा, जिगिना बाबू, जयपालपार, उपौली, खुजुरीगोसाई, महेबरा, गंगाघाट, विजयी उर्फ मीरपुर, तीरागांव, कुकरहां,महुई बुजुर्ग, मुसाहिया, बंदपुर, बरई खुर्द, बालोचक, कानापार, नासिकपुर, देवरिया, जगदीशपुर, उज्जरपार, आशापार, कुवावलकला,घघसरा, कोदरीखास, महिमानाथ, मोतीराम अड्डा, लहसड़ी, बहुपार, मुहअवा खुर्द, नइयापार खुर्द, फुलवरिया और उत्तरासोत गांवों में, जबकि वार्ड नंबर-41 जाफरा बाजार, वार्ड नंबर 26 निजामपुर, वार्ड नंबर 57 मोहद्दीपुर, वार्ड नंबर 60 रूस्तमपुर और वार्ड नंबर 65 बेतियाहाता, नगर पंचायत गोला बाजार वार्ड नंबर 10 और सहजनवां नगर पंचायत वार्ड नंबर 10 शहरी क्षेत्र में यह अध्ययन होगा।


Popular posts
*थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में-*
Image
*गबन के 29 लाख रूपये वसूलने के लिए तीन प्रधान और सचिव को डीएम ने जारी किया नोटिस*
Image
थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-73/2024 धारा 304, 323, 504 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में एक नफर अभियुक्ता को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया-
Image
श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत बाढ़ आपदा एवं आपात स्थिति में त्वरित बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु कन्नौज पुलिस एवं एनडीआरएफ टीम द्वारा गंगा तट मेंहदीघाट पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।ं
Image
कलयुगी पुत्र ही निकला पिता का कातिल*
Image