यूपी के गोरखपुर प्रॉपर्टी डीलर दुर्गेश यादों की लखनऊ में गोली मारकर हत्या..

*ब्रेकिंग न्यूज़ यूपी*


 *गोरखपुर के प्रापर्टी डीलर दुर्गेश यादव की लखनऊ में गोली मारकर हत्‍या*


  लेन देन के विवाद में हत्‍या की बात बताई जा रही है। गोरखपुर के उरुवा क्षेत्र के गांव मसभठाडी निवासी उमाकांत यादव के पुत्र दुर्गेश यादव लखनऊ में प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं। 


बताया जा रहा है कि लखनऊ में पीजीआइ के पास गोरखपुर के दुर्गेश यादव को गोली मारी गई है। दो बदमाशाें ने घटना को अंजाम ि‍दिया है। प्रारंभिक छानबीन में लेनदेन के विवाद में गोली मारने की बात सामने आ रही है। एक बदमाश की पहचान पवन ठाकुर के रूप में हुई है। दूसरे का मनीष यादव बताया जा रहा है नाम। लखनऊ में प्रापर्टी का काम करता था काम।