*लखनऊ ब्रेकिंग------*
*शहीद पथ पर भीषण एक्सीडेंट*
*एक्सीडेंट में तीन ट्रक आपस मे भिड़े*
*सुशांत गोल्फ सिटी थाना के करीब कानपुर से आने वाली शहीद पथ पर खराब ट्रक में आगे खड़ी ट्रक टोचिंग कर रहे थे*
वही स्पीड में पीछे से आ रही ट्रक खराब ट्रक में जा टकराई
जिसमें खराब ट्रक में बैठे एक की मौत 4 लोग घायल
वही पीछे से टकराई ट्रक ड्राइवर स्टेरिंग में फसा
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घायलों को लोहिया हॉस्पिटल पहुंचाया
पुलिस द्वारा फायर स्टेशन को सूचित किया मौके पर पहुंचकर फायर विभाग के पुलिस अधिकारी कटर से काटकर ड्राइवर को सकुशल बाहर निकाला
घायल ड्राइवर को लोहिया हॉस्पिटल भिजवाया जहां वह खतरे से बाहर
राहत बचाव कार्य के लिए मौके पर एफएसओ गोमतीनगर, गाज़ीपुर फायर स्टेशन से आईएफएम शेर अली, डीवीआर सुनील सिंह, एफएम इरशाद अहमद, सुरेंद्र यादव मनीष चौधरी पहुंचे
थाना सुशांत ग्लोब सीटी क्षेत्र के शहीद पथ पर की घटना । शहीद पथ पर 112 कार्यालय के सामने तीन ट्रक आपस मे भिड़े, एक कि मौत 4 घायल
फायर ब्रिगेड की टीम ने ट्रकों में फंसे लोगों को कटर से काट कर निकाला